कलेक्ट्रेट गेट पर आत्म दाह करने पहुंची पीड़ित माँ
हरदोई जिले के मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार के बाहर एक पीड़ित माँ हाथ मे मिट्टी के तेल की शीशी लेकर आत्म दाह करने पहुंची सड़क पर बैठकर किया हंगामा।खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझा बुझा कर मामला करवाया शांत।महिला ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।अपने बेटे की हत्या के बाद तहसील दार के द्वारा विरासत में गड़बड़ी किये जाने से क्षुब्ध है महिला रो रो कर न्याय की लगाई गुहार।.हरदोई जिले के कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर एक बूढ़ी महिला पीड़ित माँ अपने हाथ मे मिट्टी के तेल से भरी शीशी लेकर आत्म दाह करने के लिए पहुंच गई। महिला द्वारा आत्म दाह करने की धमकी देने से हड़कंप मच गया लोगो की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। दरअसल माम्नाला ये है कि तहसील शाहाबाद के थाना पिहानी के बरखरिया गांव निवासी संगीता तिवारी पत्नी शाली ग्राम तिवारी के बेटे की हत्या पूर्व में कर दी गई थी जिसमे पुलिस ने फाइनल लगा दिया था उसको न्याय नही मिला उसके बाद बेटे के नाम दर्ज खेत की भी विरासत दबंगो द्वारा अपने नाम करवा ली गयी जिसका मुकदमा तहसील दार शाहाबाद की अदालत में लंबित है लेकिन वहाँ उसको न्याय नही मिल रहा है गरीब महिला को न्याय नही मिलने के कारण उसी से क्षुब्ध होकर महिला ने आज आत्म दाह कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की धमकी देकर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर बैठकर न्याय की गुहार लगाई। घटना की खबर पाकर आनन फानन में कोतवाली सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।पीड़ित महिला चिल्ला चिल्ला कर न्याय दिलाने की गुहार लगाने लगी वर्ना आत्म दाह कर अपनी जान देनी की धमकी देने लगी।पुलिस ने कार्यवाही किये जाने और उसको न्याय दिलवाने का अस्वासन देकर उसको शांत करवाया सिटी मजिस्ट्रेट को महिला ने शिकायती पत्र देकर न्याय दिलवाने की गुहार लगाई।सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने पीड़ित महिला को न्याय दिलवाने के भरोसा दिलाया तब जाकर महिला का गुस्सा शांत हुवा।सिटी मजिस्ट्रेट ने पूरी घटना की विस्तृत जानकारी देते हुवे बताया कि तहसील दार शाहाबाद की अदालत में इसका एक मामला विरासत का चल रहा है जिसमे न्याय न मिलने से ये महिला क्षुब्ध है ।सिटी मजिस्ट्रेट ने तहसील दार शाहाबाद से फोनिक वार्ता कर महिला का कार्य अति शीघ्र कर उसको न्याय दिए जाने के निर्देश दिए।
बाइट ... संगीता तिवारी पीड़ित महिला
बाइट ..जंग बहादुर यादव सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000
Comments