दुध मुहीं बच्ची शाम को चारपाई पर लेटी लेकिन ,सुबह मिली तालाब के गहरे पानी में*।दोनों पैर बंधे होने से बच्ची को तालाब में जिंदा फेकने की आशंका।

हरदोई पिहानी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंडरवा किला निवासी नेहा पत्नी लालू की एक महीने की मासूम बच्ची ताल में मिली बताते चलें एक महीने की दूध मुहिं बच्ची शाम को चारपाई पर लेटी हुई थी क्या पता था या काली रात उसके लिए आखिरी रात होगी। सुबह जब घर के लोग जागे तो बच्ची चारपाई पर नहीं थी। किसी व्यक्ति ने थाने पर सूचना नहीं दी सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी पर उच्चाधिकारियों को ट्वीट किया गया। इसके माध्यम से पुलिस पहुंची मौके पर बच्ची की मां नेहा की निशानदेही पर बच्ची का शव ताल से बरामद किया गया। नेहा ने बताया कि वह शौच के लिए गई थी। धोखे से बच्ची ताल में गिर गई। डर की वजह से घरवालों को नहीं बताया।। लेकिन गुत्थी यहां पर उलझ जाती है। जब घर में शौचालय बना हुआ है तो बाहर जाने की जरूरत ही क्या थी।इस तरह से जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना है।कि शौचालय होते हुए कोई बाहर शौच के लिये जाए। यह मामला संदिग्ध है। या तो इस मामले को खोला जाएगा या फिर जेब गर्म कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। गांव में चर्चाएं चल रही थी कि बच्ची को जब ताल से निकाला गया तो उसके पैर बंधे हुए थे।अब देखना यह है कि ये खेल किस तरह खेला जाएगा। बच्ची अगर धोखे से गिर गई थी तो घरवालों को बताया क्यों नहीं अगर बताया तो घर वालों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी क्यों नहीं गांव वालों की चर्चाओं से अगर सिद्ध किया जाए तो बच्ची के पैर बंधे क्यों थी इस खबर का इस घटना का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जाएगा कोतवाल सूर्य प्रकाश ने बताया है। की अग्रिम कार्यवाही पोस्टमार्टम आने के बाद ही की जाएगी

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय