जल जमाव होने से संक्रमण का बढ़ता खतरा-
विकासखंड भनवापुर सिद्धार्थनगर ग्राम पंचायत मधवापुर में गांव का ही गंदा पानी बीच के मुख्य मार्ग में भर जाने से गांव के लोग काफी परेशान हैं ।गांव के प्रवेश मार्ग पर जल निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण बरसात में बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। यही नहीं प्रदूषित जल से तमाम बीमारियों के संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि इसको लेकर प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से कई बार कहा गया किंतु इस तरफ ध्यान नहीं दिया जाता है। जबकि विकास के नाम पर सरकार का काफी धन जन सुविधा पर खर्च किए जाते हैं वही गांव वालों का कहना है कि ना तो कोई सफाई कर्मी समय पर आते हैं ना ही कोई सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए गए हैं। कोरोना के इस संकट के समय में गांव में अन्य बीमारियों के रोकथाम हेतु किसी प्रकार के दवा का छिड़काव नहीं कराया गया है । बीच रास्ते में पानी भरा होने से विवशता बस इसी में से गुजरना पड़ता है जिसके कारण पैरौ में संक्रमण ,उदभेद, दाने, खुजली
व पैरों में सड़न होने लगती है। साथ-साथ काफी हद तक मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ रहा है।
अपवा संवाददाता -नसीम अहमद
ब्यूरो चीफ -प्रमोद भट्ट
Comments