पेड़ से लटकता मिला महिला का शव-
जोगिया सिद्धार्थनगर-
जोगिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरा के टोला सिरसिया में पेड़ से लटकता हुआ एक महिला का शव मिला है!
पति भगवान दास ने बताया कि सुबह करीब 3:00 बजे के अंतराल जब आंख खुली तो देखा कि पत्नी बिस्तर पर नहीं है !
इधर-उधर काफी खोजबीन के बाद घर से लगभग थोड़ी दूर पर एक पेड़ से रस्सी के फंदे से लटकता हुआ
सव दिखाई दिया! तो आनन-फानन में गांव वालों की मदद से रस्सी काट कर शव को नीचे उतारा गया!
महिला का मायका ग्राम पंचायत कपिया थाना जोगिया में है उसके पिता का नाम राधेश्याम है !
पूछताछ में गांव वालों ने बताया कि उसने आत्महत्या की है मृतक महिला के पिता ने भी थाने पर तहरीर देने से मना कर दिया है की कोई भी कानूनी कार्रवाई ना हो महिला के 3 साल का पुत्र है जिसका नाम कृष्णा है !
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!
अपवा संवाददाता -नसीम अहमद
Comments