गोरखपुर: बक्शीपुर मे हुआ जंगली सुअरो का हमला
गोरखपुर। झन्कार टाकीज पेट्रोल पम्प के पास अचानक जंगली सुअरो ने हमला कर दिया,बताया जा रहा है कि डोमिनगण बन्धा से आए तीन जंगली सुवरो ने लोगो के बीच दहसत का माहौल बना दिया था लोगो मे अफ़रा तफ़री का माहौल बना हुआ है , इस बीच कई लोगो के घायल होने की खबर है,घायल लोगो को अस्पताल मे ईलाज के लिये ले गये हैं,वन विभाग को सुचना मिलने पर आये वन विभाग के लोग और वहा के स्थानीय लोगो की मदद से बहुत ही कोशिश के बाद दोपहर के 1:15 के आस पास एक सुवर को पकड कर बक्शीपुर के बिजली पावर हाउस बान्ध दिया गया था,अब स्थानीय लोगो मे राहत दिखा, अब ये जंगली सुवर को वन विभाग की गाड़ी मे ले जाया जा रहा हैं, अभी भी दो सुअर का पता नहीं चला,जल्द ही बाकी के दो जंगली सुअरो को ढूँढ लिया जाएगा।
Comments