हरदोई जिले में लगातार बढ़ रहा है कोरोना पॉजिटिव मरीजो का ग्राफ।
जनपद में तीन सिपाही व महिला अस्पताल के दो डॉक्टर सहित 38 मरीज कोरोना पॉजिटव मिले।जिले में कुल 590 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।जिसमे से 303 एक्टिव केस है।करीबन 280 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है अभी तक 7 लोगो की मारने की पुष्टि की जा चुकी है। डीएम पुलकित खरे ने कृषि महा विद्यालय को कोविड अस्पताल बनाने के दिये निर्देश।कलेक्ट्रेट व जिला न्यायालय आज रहेगे बन्द।जिले के व्यापारी संगठनों ने जिले में अलग अलग इलाको में 26 से 29 जुलाई तक बंदी रखने का की मांग प्रशासन ने दी मंजूरी।बढ़ते कोरोना संक्रमण से लोगो मे भय व्याप्त।
Comments