बिन्ध्याचल। कोरोना कार्यो की स्थलीय हकीकत जानने पहुंचे मुख्य सचिव
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मीरजापुर में हो रहे कार्यो की स्थलीय हकीकत जानने रविवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी हेलीकाप्टर से अष्टभुजा हेलीपैड पहुंचे। हेलीपैड से मुख्य सचिव सीधे मां विंध्यवासिनी के चरणों में मत्था टेका। दर्शन पूजन के बाद विंध्याचल स्थित अष्टभुजा डाक बंगले में वृहद समीक्षा बैठक किया।
साथ मे मण्डलायूक्त,डी आई जी,डीएम,पुलिस अधीक्षक,सी एमो आदि रहे।
अनूप कुमार सोनी
Comments