सादगी के साथ अपने घरों में रहकर मनाए बकरीद का त्यौहार__शमशाद आलम (एडवोकेट)

गोरखपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) व संस्थापक हाजी वजीर वेलफेयर फाउंडेशन ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि जिस तरह उन्होंने रमजान, ईद का त्यौहार प्रशासन को सहयोग करते हुए मनाया और अपनी सुरक्षा को देखते हुए अपने घरों में रहकर सादगी के साथ मनाया। उसी तरीके से ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्यौहार भी सादगी के साथ अपने घरों में रहकर के मनाए कुर्बानी घर में ही करें और जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करें साथ ही साथ इस बात पर विशेष ध्यान दें कि किसी भी प्रकार के बचे हुए अवशेष या हड्डियों को रोड पर या अन्य जगह पर ना फेंके जिससे कि किसी को तकलीफ हो। आप सब जानते हैं की कुर्बानी का मतलब त्याग है तो हमको इस कदर करनी चाहिए और दुआ करें कि अल्लाह ताला जल्दी से जल्दी हमारे मुल्क से इस महामारी को और पूरी दुनिया से समाप्त कर दे ताकि लोगों का जीवन फिर से पटरी पर लौट आए और देश में शांति सद्भावना और भाईचारा हिंदू मुस्लिम एकता बना रहे।।।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय