चोरों ने महिला के गले से छीना चैन-
इटवा सिद्धार्थ नगर थाना क्षेत्र के कटेश्वर नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने गई महिला का बदमाशों द्वारा गले का चेन छीनने की घटना प्रकाश में आया है।
भनवापुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा तराव बघमरवा की एक महिला विकास जयसवाल की माता मंजू देवी के गले में पहना सोन का चैन वजन लगभग 11 ग्राम कीमत लगभग 45- 50 हजार के करीब बताया जाता है। चोरों ने गले से छीन कर मौके पर फरार हो गया । कुछ लोगों ने पकड़ने का भरपूर प्रयास भी किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। मौके पर प्रशासन भी मौजूद थे लोगों ने घटना को संज्ञान में डाला लेकिन प्रशासन की कोई उत्तेजना चोरों के प्रति नहीं दिखी।
यह घटना लगभग 11:30 बजे
दिन में घटी लोगों ने घटना को संज्ञान में कराया एवं थाने पर प्रार्थना पत्र दे दिया है । लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं किया गया ।
अपवा संवाददाता - नसीम अहमद
ब्यूरो चीफ - प्रमोद भट्ट
Comments