एसटीएफःसीरियल किलर सलीम, रूस्तम, शोहराब गैंग के 06 सक्रिय सदस्यों को एसटीएफ, उ0प्र0 ने जनपद लखनऊ से किया गिरफ्तार।

दिनांक 22-07-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को सीरियल किलर सलीम, रूस्तम, शोहराब गैंग के 06 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1- अन्नू उर्फ अनवार खान पुत्र मो0 अकबर नि0 चैपाटिया, तम्बाकू मण्डी, थाना शहादतगंज, लखनऊ।
2- मो0 ओवैश उर्फ गोलू पुत्र आसिफ नि0 527 नई बस्ती, जामा मस्जिद के पास सदर बाजार, थाना कैण्ट, जनपद लखनऊ।
3- अकरम पुत्र मो0 आयूब नि0 551 नई बस्ती, सदर थाना कैण्ट, जनपद लखनऊ।
4- मीषम खान पुत्र अंजुम रशीद खान नि0 मिर्जागंज, थाना-मलिहाबाद लखनऊ।
5- शीबू पुत्र स्व0 मो0 नईम नि0 कम्पाउण्ड नं0 47 नीमखान का हाता सदर बाजार लखनऊ।
6- मो0 रेहान पुत्र मो0 वसी नि0 लकड़ी मोहाल, झोपड़पट्टी, सदर बाजार थाना-कैण्ट, लखनऊ।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय