3 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म पुलिस ने आरोपी के मारी गोली
हरदोई जिले में कामांध ताऊ ने अपने सगे भाई की 3 वर्षीय बच्ची के साथ रेप कर रिश्तों को शर्मशार कर दिया।ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।पुलिस द्वारा डॉक्टरी परीक्षण के लिए ले जाते समय पुलिस की बाइक फिसल कर सड़क पर गिरी आरोपी हुवा गिरफ्त से फरार पुलिस ने काम्बिंग कर मारी गोली पैर में लगी गोली आरोपी गिरफ्तार अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती। पीड़ित बच्ची लखनऊ अस्पताल में भर्ती हालत नाजुक।
कानपुर के बिकरु कांड में पुलिस की गाड़ी फिसल कर पलटी थी और विकास दुबे का एनकाउंटर हुवा था अब हरदोई जिले में भी डॉक्टरी परीक्षण के लिए ले जाते समय पुलिस की बाइक फिसल कर गिरी और दुष्कर्म का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से हुवा फरार पुलिस ने काम्बिंग के दौरान चलाई गोली आरोपी के पैर में लगी गोली । आरोपी गिरफ्तार जिला अस्पताल में इलाज के लिए करवाया गया भर्ती।
दरअसल घटना क्रम ये है कि हरदोई के साण्डी थाना इलाके के अमलोखा गांव में एक कामांध युवक ईश्वर पाल 26 वर्ष ने अपने सगे छोटे भाई की तीन वर्षीय बच्ची को खिलाने व घुमाने के बहाने घर से लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बच्ची को गंभीर हालत में घर पर छोड़ कर फरार हो गया उस वक्त घर पर कोई नही था। घर लौटे परिजनों ने रोती बिलखती बच्ची को देखकर जब उसके गुप्तांग से हो रहे रक्त श्राव को देखा तो उनके होश उड़ गए बच्ची ने रो रो कर अपने बड़े पापा पर आरोप लगाए। बच्ची के माता पिता ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और गांव के लोगो को दी। खबर पाकर मौके पर पहुंची थाना सांडी पुलिस ने बच्ची को जिला महिला अस्पताल डॉक्टरी परीक्षण के लिए और इलाज के लिए भेजा जहाँ बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसको तत्काल लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया जहां डॉक्टर उसका ऑपरेशन करने की बात कह रहे है।बच्ची की हालत अभी भी खतरे से बाहर नही है। मासूम बच्ची के पिता ने रुंधे गले से इस घटना की हकीकत बयां की पिता बोला मेरे सगे बड़े भाई ने किया दुष्कर्म।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की स्वम जांच की ।एसपी अमित कुमार ने घटना की जानकारी दी और वापस आ गए तब तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई थी।एसपी के गांव से वापस आने के बाद कही छिपे आरोपी ईश्वर पाल ने जब गांव से निकल कर भागने की कोशिश की तो गांव वालों ने उसको पकड़ लिया ग्रामीणों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और उसके बाद उसको पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया।
V.o...2...थाना सांडी में गिरफ्तार आरोपी ईश्वर पाल को डॉक्टरी परीक्षण के लिए दो पुलिस कर्मियों के साथ जिला अस्पताल बाइक से भेजा गया तभी रास्ते मे सांडी शाहाबाद मार्ग पर पुलिस की बाइक फिसल कर गिर पड़ी और आरोपी ईश्वर पाल पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया सिपाही ने मोबाइल द्वारा इसकी सूचना थाना प्रभारी अखिलेश यादव को दी आनन फानन में थाना सांडी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके की काम्बिंग की और भाग रहे आरोपी को सरेंडर होने की चेतावनी दी लेकिन आरोपी नही रुका जिस पर पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमे एक गोली आरोपी ईश्वर पॉल के दाहिने पैर में लगी और वो घायल होकर गिर पड़ा पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया ।मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने दुष्कर्म की घटना की और मुठभेड़ में आरोपी के गोली लगने की विस्तृत जानकारी दी।सुनिए उन्ही की जुबानी।
बाइट... पीड़ित बच्ची के पिता
बाइट ...अमित कुमार एसपी हरदोई
बाइट ...अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000
Comments