हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका
हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र मे आज सुबह एक युवक का शव हरदोई पिहानी रोड के किनारे पड़ा मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुँची पुलिस ने जाँच सुरु की युवक की पहचान पड़ोस के ही गाँव सिरकिटिया निवासी दिनेश के रुप मे हुई जो अपने घर से कल शाम किसी काम से निकला था और वापस नही गया जैसे ही सूचना मिली परिवार मे चीख पुकार मच गई वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप एक युवक पर लगाया है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ चल रही है
वीओ--जिला हरदोई के थाना पिहानी कोतवाली इलाके के सिरकिटिया गांव निवासी दिनेश जब कल घर से निकला था तो शायद उसे नही पता होगा की वो अब वापस घर लौट कर नही आयेगा ।आज सुबह उसकी लाश जब सड़क किनारे मिली तो इलाके मे सनसनी फैल गई ।खबर पाकर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह व थाना पिहानी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।मृतक दिनेश के परिजनों ने अपने पड़ोस के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछ ताछ शुरू कर दी है ।अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और घटना की जानकारी ली उन्होंने जल्द ही हत्या का खुलासा करने की बात कही है।उन्होंने बताया परिजनों की शंका के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूंझ तांझ की जा रही है।और पुलिस अपनी जांच भी कर रही है।
विजुअल
बाईट--कपिल देव सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000
Comments