प्रधानमंत्री ने आचार्य श्री पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामीश्री महाराज के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा,
‘हम समाज के प्रति उत्कृष्ट नेक सेवा के लिए आचार्य श्री पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामीश्री महाराज को सदैव स्मरण करेंगे। उन्होंने मानव पीड़ा को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्हें न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में अनगिनत लोग स्मरण करेंगे।
आचार्य श्री पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामीश्री महाराज को अपार ज्ञान प्राप्त था। सामुदायिक सेवा, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर उनका विशेष बल सदैव याद किया जाएगा। मुझे उनके साथ कई बार वार्तालाप करने का अवसर प्राप्त हुआ जो सदैव स्मरण रहेगा। ओम शांति।’
Comments