Posts

Showing posts from July, 2020

एक वर्ष पूर्व तलाक के बावजूद मां-बेटी से कर रहा अभद्रता, दे रहा जानमाल की धमकी-

 इटवा सिद्धार्थ नगर थानांतर्गत इटवा निवासी पिपरा गोसांई रोशन अली दबंग की दबंगई से मां बेटी परेशान व भयभीत है। क्योंकि धमकी,गाली   देना व चप्पल आदि से मारनें का प्रयास जानमाल की धमकी घर पर आकर दे रहा है। जबकि आपसी सहमति पूर्वक गवाहों के समक्ष नोटरी शपथ-पत्र पर लिखित समस्त सामान व पैसा जो कि विवाह मे खर्च हुआ था पति द्वारा वापस करके तलाक दिया गया था।लडकी के पिता की मृत्व हो जानें के बाद भी पति को थोडा भी दया नहीं आया और एक ही झटके मे तिलाक दे दिया । जिसके दो लडके भी थे उन असहाय बच्चों का भी मोह नहीं रहा उस निर्दयी पिता को इतना भी नहीं सोचा कि मैं ही एकमात्र सहारा हूं और दुःख की घडी में ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि मां और पुत्री के सिवाय परिवार में कोई पुरुष सदस्य नहीं है? पीडि़त पक्ष से प्राप्त सूचनानुसार आयशा पुत्री सफरूल्लाह,निवासीग्राम-सडवा,थाना-इटवा का विवाह रोशन अली पुत्र तवाब अली निवासीग्राम-पिपरा गोसांई, थाना-इटवा के साथ 29 मार्च 2017 को विवाह हुआ और 26 मार्च 2019 को तलाक हो गया। इतने समय के बाद अब मां-बेटी और छोटे छोटे बच्चों को परेशान व मां-बेटी को जान से मारनें ...

इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन का ट्रस्टी व उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सैयद अदनान फर्रुख अली शाह उर्फ मियां साहब को राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत गोरखपुर इकाई द्वारा किया गया सम्मानित

गोरखपुर। अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड ने ट्रस्ट बना दिया है। बोर्ड ने ट्रस्ट को *इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन* का नाम दिया है। अदनान फर्रुख अलीशा उर्फ मियां साहब को इसका ट्रस्टी और उपाध्यक्ष बनाया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत गोरखपुर इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शमशाद आलम एडवोकेट व राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो. मिन्नतुल्लाह के नेतृत्व में उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की साथ ही साथ शाल ओढ़ाकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सरदार जसपाल सिंह ने गुरु नानक देव के 550 प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका भी भेंट की। इस अवसर पर शमशाद आलम एडवोकेट ने कहा कि समाज की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी आपके ऊपर आ गई है और यकीनन उन जिम्मेदारियों को आप बखूबी तरीके से अंजाम देंगे। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो. मिन्नतुल्लाह ने कहा कि यह गोरखपुर शहर के लिए गौरव की बात है की इस ट्रस्ट के ट्रस्टी गोरखपुर से है और न सिर्फ यह अदनान फर्रुख अली शाह का सम्मान है बल्कि समस्त गोरखपुर वासियों ...

सादगी के साथ अपने घरों में रहकर मनाए बकरीद का त्यौहार__शमशाद आलम (एडवोकेट)

गोरखपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) व संस्थापक हाजी वजीर वेलफेयर फाउंडेशन ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि जिस तरह उन्होंने रमजान, ईद का त्यौहार प्रशासन को सहयोग करते हुए मनाया और अपनी सुरक्षा को देखते हुए अपने घरों में रहकर सादगी के साथ मनाया। उसी तरीके से ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्यौहार भी सादगी के साथ अपने घरों में रहकर के मनाए कुर्बानी घर में ही करें और जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करें साथ ही साथ इस बात पर विशेष ध्यान दें कि किसी भी प्रकार के बचे हुए अवशेष या हड्डियों को रोड पर या अन्य जगह पर ना फेंके जिससे कि किसी को तकलीफ हो। आप सब जानते हैं की कुर्बानी का मतलब त्याग है तो हमको इस कदर करनी चाहिए और दुआ करें कि अल्लाह ताला जल्दी से जल्दी हमारे मुल्क से इस महामारी को और पूरी दुनिया से समाप्त कर दे ताकि लोगों का जीवन फिर से पटरी पर लौट आए और देश में शांति सद्भावना और भाईचारा हिंदू मुस्लिम एकता बना रहे।।।

मदरसा आधुनिक शिक्षक संघ इकाई सिद्धार्थनगर ने बकाया मानदेय को लेकर सौंपा ज्ञापन

आज दिनांक 30/07 /2020 को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ने बकाया मानदेय को लेकर माननीय सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को ज्ञापन के रूप में मांग पत्र दिया। विदित हो कि आधुनिकरण मदरसा शिक्षकों का मानदेय लगभग 4 वर्षों से नहीं मिला है । जिसे लेकर इस संगठन के जिला अध्यक्ष अत्तीउल्लाह खान ने कहा है कि विगत 4 वर्षों से केंद्र सरकार द्वारा एम0एच0आर0डी0 द्वारा मानदेय नहीं दिया जाना काफी चिंता का विषय है। इस दौरान करीब करीब 2 वर्षों में उत्तर प्रदेश के 29 मदरसा शिक्षकों की दवा के अभाव व पैसों की कमी के कारण मृत्यु हो चुकी है । मदरसा शिक्षकों का परिवार इस करोना संकट काल के समय में दाने-दाने को मोहताज हो गया है। उनका कहना है कि जब भी हम लोग मानदेय की मांग करते हैं। तो सरकार जांच पर जांच करा कर हमें गुमराह करने की कोशिश करती है।  जिला अध्यक्ष अतीउल्लाह खान ने बताया है कि केंद्र सरकार मदरसा/ मकतब मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित मदरसा आधुनिकीकरण एस0पी0क्यू0ई0एम0 योजना के अंतर्गत कार्यरत लगभग पूरे भारत में 50,000 और उत्तर प्रदेश में लग...

बदहाल फूलपुर राजा गांव एक अदद सड़क बनाम तिहत्तर साल

बिस्कोहर सिद्धार्थनगर अंतर्गत फूलपुर राजा ग्राम सभा सड़क को लेकर काफी बदहाल नजर आ रहा है।  पिछले कई दशकों से कई सरकारें आयी गयी । पर इस गाँव को न सड़क मिली और न ही कोई अन्य सुविधा कहते है की विकास एक सतत प्रकिर्या है । लेकिन ये अब सडा हुआ प्रकिर्या लग रहा है । जो कि कागजों में सिमट कर रह गया है। अस्सी के दशक तक लगभग कांग्रेस की सरकारें और विधायक संसद थे। तब किया वादा हमे नहीं पता क्योंकि वो जन्म से पहले की बात है परन्तु जबसे थोड़ा समझने लायक हुए तो देखा और सुना एक नारा बड़ा पॉपुलर था सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय सर्वजन का हित हुआ या नहीं लेकिन फूलपुर राजा सुखाय(सूख)ज़रूर गया । चार बार सरकार थी फूलपुर राजा सन्नाटे में ही था । फिर काम बोलता है युग आया इस युग में आधा अधूरा काम हुआ थोड़ी बहुत सड़क बनी वो भी महीने बाद उखड़ने लगी और गड्ढे में बदल  हो गयी हाँ शिलापट्ट बड़े मज़बूत थे आज भी गड़े हुए हैं। फोटो में देख सकते हैं काम बोलता है या झूठ बोलता है । ये उसकी नियत जाने परन्तु दिखाई तो सिर्फ झूठ ही रहा है। बीच में ग्रामीणों ने बहुत कोशिश की कि रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा भी दिया लेकिन किसी ...

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में स्कूली और उच्च शिक्षा प्रणालियों में रूपांतरकारी सुधारों का रास्ते साफ करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दे दी है जिससे स्कूली और उच्च शिक्षा दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रूपांतरकारी सुधार के रास्ते खुल गए हैं। यह 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है और यह 34 साल पुरानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनपीई), 1986 की जगह लेगी। सबके लिए आसान पहुंच, इक्विटी, गुणवत्ता, वहनीयता और जवाबदेही के आधारभूत स्तंभों पर निर्मित यह नई शिक्षा नीति सतत विकास के लिए एजेंडा 2030 के अनुकूल है और इसका उद्देश्य 21वीं सदी की जरूरतों के अनुकूल स्कूल और कॉलेज की शिक्षा को अधिक समग्र, लचीला बनाते हुए भारत को एक ज्ञान आधारित जीवंत समाज और ज्ञान की वैश्विक महाशक्ति में बदलना और प्रत्येक छात्र में निहित अद्वितीय क्षमताओं को सामने लाना है। नई शिक्षा नीति की महत्वपूर्ण बातें स्कूली शिक्षा स्कूली शिक्षा के सभी स्तरों पर सबकी एकसमान पहुंच सुनिश्चित करना एनईपी 2020 स्कूली शिक्षा के सभी स्तरों प्री-स्कूल से माध्यमिक स्तर तक सबके लिए एकसमान पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर देती है। स्कूल छोड़ चुके बच्चों को फिर से मुख्य धारा...

एसएसपी ने राजधाट व गोरखनाथ थाने का किया निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

 गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने थाना राजधाट व गोरखनाथ थाने का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था एवं आपराधिक रिकार्डो को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए थाने पर बनाए गए कोविड-19 हेल्प डेस्क पर सभी आगंतुकों का थर्मल स्क्रीनिंग और टेंपरेचर देखने के बाद ही थाने के अंदर प्रवेश दिया जाए जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके तथा रक्षाबंधन व मुहर्रम त्यौहार में लाॉकडाउन को देखते हुए उचित दिशा निर्देश देते हुये कहा की शहरी क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है जिसका अनुपालन कराना हम लोगों की जिम्मेदारी है अभी भी गोरखपुर जनपद में 1000 से अधिक एक्टिव कोरोना मरीज है और दिन-प्रतिदिन कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं इसलिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी हम सभी को इसका पालन करना चाहिए जिससे कोरोना संक्रमण से मुक्त रहा जा सके।

हरदोई : बीईओ की प्रताड़ना से नाराज अध्यापक ने दिया इस्तीफा

खण्ड शिक्षा अधिकारी हरपालपुर पर अध्यापक ने लगाए गम्भीर आरोप,अध्यापक का आरोप भरी बैठक में खड़ा करके किया सार्वजनिक अपमानित,लगाया आरोप जहां जहां तैनात रहे बीईओ रहे विवादित,हरपालपुर के घटवासा में तैनात है अध्यापक नीरज दुबे।

3 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म पुलिस ने आरोपी के मारी गोली

हरदोई जिले में कामांध ताऊ ने अपने सगे भाई की 3 वर्षीय बच्ची के साथ रेप कर रिश्तों को शर्मशार कर दिया।ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।पुलिस द्वारा डॉक्टरी परीक्षण के लिए ले जाते समय पुलिस की बाइक फिसल कर सड़क पर गिरी आरोपी हुवा गिरफ्त से फरार पुलिस ने काम्बिंग कर मारी गोली पैर में लगी गोली आरोपी गिरफ्तार अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती। पीड़ित बच्ची लखनऊ अस्पताल में भर्ती हालत नाजुक।  कानपुर के बिकरु कांड में पुलिस की गाड़ी फिसल कर पलटी थी और विकास दुबे का एनकाउंटर हुवा था अब हरदोई जिले में भी डॉक्टरी परीक्षण के लिए ले जाते समय पुलिस की बाइक फिसल कर गिरी और दुष्कर्म का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से हुवा फरार पुलिस ने काम्बिंग के दौरान चलाई गोली आरोपी के पैर में लगी गोली । आरोपी गिरफ्तार जिला अस्पताल में इलाज के लिए करवाया गया भर्ती। दरअसल घटना क्रम ये है कि हरदोई के साण्डी थाना इलाके के अमलोखा गांव में एक कामांध युवक ईश्वर पाल 26 वर्ष ने अपने सगे छोटे भाई की तीन वर्षीय बच्ची को खिलाने व घुमाने के बहाने घर से लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बच्ची को गंभीर हालत में घर पर छोड़ कर फरार हो...

आज दिनांक 29 जुलाई 2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा आगामी त्यौहारों मोहर्रम

रक्षाबंधन व जन्माष्टमी के दृष्टिगत शहरी क्षेत्र के समस्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ कैम्प कार्यालय पर गोष्ठी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉल के जरिए गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।*

यूपी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम -सपा नेता चिंकू यादव

इटवा , सिद्धार्थ नगर के अल फारूक इंटर कॉलेज में अराजकतत्वों द्वारा जलाये गये बसों का जायजा लेने पहुंचे सपा नेता चिंकू यादव एंव जमील सिद्दीकी ने कहा मामले का खुलासा कर दोषियों को प्रशासन जल्द करे गिरफ्तार इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए चिंकू यादव ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह फेल है , अलफारूक इंटर कॉलेज परिसर में खड़ी बसों को अराजकतत्वों ने आग लगा दिया ,यह एक साजिश नजर आरहा है । मेरा प्रशासन से अपील है कि इस मामले का खुलासा जल्द करे अन्यथा समाजवादी बड़ा आन्दोलन करेगी ।  मौके पर जायजा लेने पहुंचे सपा नेता एंव पूर्व चेयरमेन जमील सिद्दीकी ने कहा कि जिस संस्था ने कोरोना काल में स्क्रीनिंग सेंटर के लिए पूरा परिसर प्रशासन के हवाले कर दिया । आज उसी संस्था के साथ इतना बड़ा घटना हो गया है । जिसपर सरकार में बैठे लोगों ने कोई आवाज नही उठाई । जल्द ही मामले का खुलासा न होने पर समाजवादी जिला इकाई आन्दोलन को बाध्य होगी। अपवा संवाददाता - नसीम अहमद की रिपोर्ट

पूर्व राज्यपाल राम नाईक जी का उत्तर प्रदेशवासियों को खुला पत्र

Image

मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग क्षमता में लगातार वृद्धि करने के निर्देश दिए

Image
लखनऊ: 27 जुलाई, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने टेस्टिंग क्षमता में लगातार वृद्धि किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 25 लाख तक की जनसंख्या वाले जनपदों में 1 हजार से अधिक तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में 1,500 से अधिक टेस्ट एन्टीजन के माध्यम से प्रतिदिन किए जाएं। मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद के प्रत्येक चिकित्सालय में रैपिड एन्टीजन टेस्ट की व्यवस्था हो। उन्होंने ट्रूनैट मशीन के माध्यम से प्रतिदिन 2,500 से अधिक टेस्ट किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को कल मंगलवार 28 जुलाई, 2020 को बरेली और मुरादाबाद मण्डलों में कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की मौके पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज को भी कल मंगलवार को आगरा तथा अलीगढ़ मण्डलों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की ...

कानपुर नगर के अभियुक्त जयकान्त बाजपेई द्वारा अवैध ढंग से अर्जित सम्पत्ति की जांच आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय से कराये जाने का अनुरोध

लखनऊ: 27 जुलाई, 2020 जनपद कानपुर नगर के अभियुक्त जयकान्त बाजपेई द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति की जांच आयकर विभाग तथा प्रवर्तन निदेशालय से कराये जाने का अनुरोध प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। गृह विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर की रिपोर्ट मे मु0अ0सं0-192/20 धारा-147/148/149/307/302/395/412/120बी भा0द0वि0 व 7 सी0एल0ए0 थाना चैबेपुर के अभियुक्त जयकान्त बाजपेई द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति के प्रकरण को प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होना बताते हुए उक्त एजेंसियों से जांच कराने का अनुरोध शासन से किया गया है। प्रदेश के गृह विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में मुख्य आयकर आयुक्त, आयकर विभाग, लखनऊ तथा संयुक्त निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय, लखनऊ से अभियुक्त जयकान्त बाजपेई की सम्पत्ति की विस्तृत जांच कराते हुए कृत कार्यवाही से प्रदेश सरकार को भी अवगत कराये जाने का अनुरोध किया गया है।

मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में अपहृत बालक की मृत्यु की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए

लखनऊ: 27 जुलाई, 2020 , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में अपहृत बालक की मृत्यु की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध एन0एस0ए0 लगाए जाने पर विचार करने तथा प्रकरण में पुलिस की जवाबदेही निर्धारित करने के निर्देश भी दिए हैं।  मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवायी कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी।

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए आई0सी0एम0आर0 की तीन नयी उच्च क्षमता की टेस्टिंग सुविधाओं का लोकार्पण किया

लखनऊ: 27 जुलाई, 2020 , भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए आई0सी0एम0आर0 की तीन नयी उच्च क्षमता की टेस्टिंग सुविधाओं का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया। यह टेस्टिंग सुविधाएं राष्ट्रीय संस्थानों आई0सी0एम0आर0-नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ कैंसर प्रिवेंशन एण्ड रिसर्च (एन0आई0सी0पी0आर0), नोएडा, आई0सी0एम0आर0-नेशनल इंस्टीट्यूट फाॅर रिसर्च इन रीप्रोडक्टिव हेल्थ (एन0आई0आर0आर0एच0), मुम्बई एवं आई0सी0एम0आर0-नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ काॅलरा एण्ड एन्टेरिक डिज़ीजे़ज़ (एन0आई0सी0ई0डी0), कोलकाता में स्थापित की गयी हैं। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जब तक कोविड-19 के लिए कोई दवा अथवा वैक्सीन नहीं बन जाती है, तब तक इसके संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर, दो गज की दूरी आदि का पालन जरूरी है। देश में जिस तरह से सही समय पर सही फैसले लिए गए, उससे भारत अन्य देशों के मुकाबले संभली हुई स्थिति में है। नोवेल कोरोना वायरस के विरुद्ध भारत की सफलता से विश्व आश्चर्यचकित है। उन्होंने भरोसा जताया कि कोविड-19 से हम लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी...

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक इटवा ब्लाक सभागार में किया गया

 इटवा सिद्धार्थनगर अंतर्गत इटवा ब्लाक सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदेश सचिव श्री हाशिम रिजवी एवं जिला महामंत्री कृष्ण प्रताप सिंह की अगुवाई में आयोजित की गई। जिसमें संगठन के उद्देश्य और पत्रकार हितों को लेकर कार्य किया गया बैठक के अंत में कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से किया गया।  जिसमें डॉक्टर जंग बहादुर चौधरी तहसील अध्यक्ष डॉक्टर निसार अहमद खान तहसील संरक्षक श्री जय किशोर गौतम तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नंद लाल सोनी व संतोष कौशल तहसील उपाध्यक्ष श्री रब प्रकाश पांडे तहसील महासचिव श्री नियामतुल्लाह व मोहम्मद साहबान तहसील सचिव श्री आर के शर्मा तहसील संगठन सचिव और श्री नसीम अहमद तहसील कोषाध्यक्ष श्री गोविंद लाल मौर्या तहसील मीडिया प्रभारी श्री प्रमोद भट्ट तहसील विधी सलाहकार श्री बृजेश पांडे तहसील कार्यालय सचिव श्री रमेशचंद्र तहसील कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।  इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष भनवापुर श्री प्रेम शंकर पांडे श्री भूपेंद्र सिंह श्री सोमनाथ जैसवालजी श्री नाजिम रिजवी आदि कई पत्रकार मौजूद रहे । अपवा संवाददाता नसीम अहमद

उत्तर प्रदेश खेल संघ के प्रदेश सचिव बने - अंबिकेश धर दूबेलखनऊ

 विश्व खेल संघ प्रमुख मा. अभय करण जी के अनुमोदन पर उत्तर प्रदेश खेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष मा. नरेंद्र मणि त्रिपाठी जी ने समाजसेवी, जे. डी ग्रुप लीगल सर्विस के चेयरमैन अंबिकेश धर दूबे को उत्तर प्रदेश खेल संघ का प्रदेश सचिव बनाया साथ ही साथ यह आशा व्यक्त की अंबिकेश धर दूबे अपने इस दायित्व को ईमानदारी व मेहनत से निर्वहन करेंगे । इस मनोनयन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मा. स्वतंत्रदेव सिंह जी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद मा. शिवप्रताप शुक्ल जी, सदर सांसद मा. रविकिशन जी, श्री अशोक सिंह जी , श्री अरूण शुक्ला जी, मिन्हाज अली सिद्धकी, विवेकानन्द द्विवेदी, सुशील मिश्रा , अभिनव भार्गव, अभिलाष त्रिपाठी, प्रभात पांडेय, दिनेश शर्मा, सतेंद्र मिश्रा, भाजपा मंडल महामंत्री उसका सत्यम पांडेय, अश्वनी सिंह लक्की, संजन्यन मिश्रा, आलोक आनंद, लोकेश पांडेय, मनीष शाहू , निक्कू शाह, मिक्की शाह सहित बहुतों ने शुभकामनाएं व्यक्त की ।

कम खाद्यान्न देने पर कोटेदार के खिलाफ हंगामा

मझौंवा (बलिया) : हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बलिहार में रविवार के दिन निशुल्क राशन वितरण के समय कम तौल करने के खिलाफ राशन दुकानदार नवलाखो देवी के यहां ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस के सामने भी खाद्यान्न तौलने पर निर्धारित से कम वजन पाया गया। पुलिस ने ग्रामीणों से समस्या के समाधान के लिए एसडीएम व आपूर्ति निरीक्षक से संपर्क करने को कहा, लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सके। बलिया ब्यूरो रिपोर्ट:-राजकुमार

सपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे लोको ग्राउंड में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर पौधारोपण किया गया

  गोरखपुर समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर सचिव विनोद यादव एवं पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में रेलवे लोको ग्राउंड में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर पौधारोपण किया गया और उन्हें याद किया गया और कहा कि भारत के मिसाइलमैन के नाम से मशहूर हुए भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को दुनिया से रूख्सत हुए आज 5 साल हो गए हैं। वर्ष 2015 में आज (27 जुलाई) ही के दिन भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) शिलौंग में 'रहने योग्य ग्रह' विषय पर एक व्याख्यान के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। भारतीय के अमूल्य रत्न और मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम को आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर पूरा राष्ट्र कृतज्ञता के साथ श्रद्धांजलि दे रहा है। सपा नेता फिरदोस आलम गुलशन एवं खालिद अली सोनू ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की आज 5 थी पुण्यतिथि मनाई जा रही है। देशवासी उन्हें याद कर रहे हैं और सपा नेता आफताब अहमद एवं शहजादे अली ने कहा कि उनको विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहां की आजम क्या करें पूरे देश को खल रही है इस मौके पर विनोद यादव ,फिरदोस आलम ,गुलशन खालिद ,अली सोनू, शह...

गोरखपुर: बक्शीपुर मे हुआ जंगली सुअरो का हमला

गोरखपुर। झन्कार टाकीज पेट्रोल पम्प के पास अचानक जंगली सुअरो ने हमला कर दिया,बताया जा रहा है कि डोमिनगण बन्धा से आए तीन जंगली सुवरो ने लोगो के बीच दहसत का माहौल बना दिया था लोगो मे अफ़रा तफ़री का माहौल बना हुआ है , इस बीच कई लोगो के घायल होने की खबर है,घायल लोगो को अस्पताल मे ईलाज के लिये ले गये हैं,वन विभाग को सुचना मिलने पर आये वन विभाग के लोग और वहा के स्थानीय लोगो की मदद से बहुत ही कोशिश के बाद दोपहर के 1:15 के आस पास एक सुवर को पकड कर बक्शीपुर के बिजली पावर हाउस बान्ध दिया गया था,अब स्थानीय लोगो मे राहत दिखा, अब ये जंगली सुवर को वन विभाग की गाड़ी मे ले जाया जा रहा हैं, अभी भी दो सुअर का पता नहीं चला,जल्द ही बाकी के दो जंगली सुअरो को ढूँढ लिया जाएगा।

ट्रांसफार्मर आग की लपटों में हुआ तब्दील

इटवा / सिद्धार्थ नगर   अंतर्गत पिपरी बुजुर्ग मैं लगा 250 के0बी0 ट्रांसफार्मर  बिजली विभाग के लापरवाही के चलते धूं धूं कर जल गया ट्रांसफॉर्मर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को कई दिनों पहले से ही अवगत कराया था लेकिन इस पर कोई पहल नहीं किया गया। कई दिनों से ट्रांसफार्मर से निकल रहा था चिंगगारी ट्रांसफार्मर फाल्ट के कारण एक सप्ताह से आधे गांव में थी लो वोल्टेज की समस्या बिजली विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं दिखा जिसके कारण यह घटना घटी।  अपवा संवाददाता नसीम अहमद

पुलिस की बर्बरता से घायल हुआ युवक

त्रिलोकपुर सिद्धार्थ नगर थाना क्षेत्र में बलुआ चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के बर्बरता के कारण एक युवक घायल दूसरा लड़का चोटिल हो गया । आज दिनांक 26 जुलाई 2020 को बलुआ चौराहे पर शाम लगभग 5:00 बजे के करीब सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश पांडे एवं सिपाही नाजिर वाहन को रोककर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच गनवरिया खुर्द निवासी प्रदीप मिश्रा S/0 पाटेश्वरी मिश्रा मोटरसाइकिल द्वारा बंगरी पेट्रोल पंप पर तेल भरा ने जा रहे थे।  सिपाही नाजिर द्वारा हाथ से रुकने का संकेत किया गया पर प्रदीप मिश्रा गाड़ी रोक रहे थे कि सिपाही नाजिर ने तब तक डंडा फेंक कर वार कर दिया। जिससे प्रदीप के सर में काफी चोट आई है और माथा फट गया तथा प्रदीप चक्कर खाकर सड़क पर गिर गया । जिसे लोगों ने तत्काल उठाकर दवा के लिए निकट दवाखाने पर ले जाया गया तथा पीछे बैठे लड़के के गर्दन पर चोट आने से गर्दन पर सूजन हो गया। जिसका उपचार लोगों द्वारा कराया गया है । पुलिस के इस व्यवहार से आसपास के जनता में काफी आक्रोश है । घटना को अंजाम देने के बाद दोनों लोग बाइक से थाने के तरफ निकल गए पुलिस का यह व्यवहार मानवीय भावना को शर्मसार कर रही है। अ...

गोरखपुर का रामगढ़ ताल क्षेत्र आजाद नगर चौकी के अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा बड़गो गेहूवा सागर में एक अज्ञात लाश मिली है

गोरखपुर थाना रामगढ़ ताल क्षेत्र आजाद नगर के अंतर्गत ग्राम बड़गो टोला गेहूं सागर मैं एक अज्ञात लाश मिलने से हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों से बात करने का पता चला के कई दिन पहले पूरे क्षेत्र में भीख मांग कर खाने वाला व्यक्ति गांव के किनारे ही गहरे पानी में डूब कर मर गया आसपास के कुछ लोग बता रहे थे कि व्यक्ति पागल भी था इसकी सूचना तुरंत चौकी इंचार्ज आजाद नगर आशीष कुमार सिंह व एएसआई कमलेश कुमार यादव वाह बबलू यादव को दी गई मौके पर पहुंचकर एक एंबुलेंस मंगाकर स्थानीय लोगों की मदद से लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

कारगिल दिवस पर शहीद की मजार पर हो रहा है शहीद की शहादत का अपमान

-  हरदोई जिले के कस्बा पाली के रहने वाले कारगिल युद्ध में देश के खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद आबिद खान की मजार हुई उपेक्षा का शिकार शासन प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान कारगिल दिवस के अवसर पर भी मजार पर लगे हैं गंदगी के ढेर और टूटी हुई बाउंड्री वॉल कर रही है शहीद की शहादत का अपमान सरकार के नुमाइंदे कर रहे हैं शहीद की शहादत का अपमान। पाली के काजीसराय निवासी गफ्फार खां व नत्थन बेगम के सबसे बड़े पुत्र आबिद का जन्म छह मई 1972 को हुआ था। गरीबी में पले बढ़े आबिद ने जैसे तैसे हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की और पांच मार्च 88 को सेना में भर्ती हो गया। आबिद को उसके साहसिक कार्यों को देखते हुए सन् 1995 में सेना मैडल प्रदान किया गया। 1995 में आबिद का फिरदौस के साथ निकाह हुआ। 1999 में 19 दिन की छुट्टी लेकर आखिरी बार आबिद घर आए और आते ही फौज से बुलाया आ गया। आबिद तत्काल अपनी यूनिट में पहुंच गए। वहां से कर्नल अजीत सिंह के नेतृत्व में 71 सैनिकों के जत्था 30 जून 99 की सुबह चार बजे टाइगर हिल से घुसपैठियों को खदेड़ने को चल दिया। इसमें सबसे आगे था लांस नामक आबिद खां। दो दिन तक भारत माता ...

बिन्ध्याचल। कोरोना कार्यो की स्थलीय हकीकत जानने पहुंचे मुख्य सचिव

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मीरजापुर में हो रहे कार्यो की स्थलीय हकीकत जानने रविवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी हेलीकाप्टर से अष्टभुजा हेलीपैड पहुंचे। हेलीपैड से मुख्य सचिव सीधे मां विंध्यवासिनी के चरणों में मत्था टेका। दर्शन पूजन के बाद विंध्याचल स्थित अष्टभुजा डाक बंगले में वृहद समीक्षा बैठक किया। साथ मे मण्डलायूक्त,डी आई जी,डीएम,पुलिस अधीक्षक,सी एमो आदि रहे। अनूप कुमार सोनी

बहराइच कोरोना अपडेट*शहर के ज्वेलर्स व्यापारी पिन्टू ,मिन्टू के यहाँ निकला कोरोना पोजेटिव

विशेश्वरगंज के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक समेत 9 कोरोना पॉजिटिव मिले,  आज शनिवार को 9 लोगो की कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमे नगर से तीन व ग्रामीण क्षेत्र से 6 लोगो की सूत्रों द्वारा सूचना प्राप्त हुई है

उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा घोषित लॉकडाउन के अनुपालन में चौकी प्रभारी हडहवा फाटक ने लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की कानूनी कार्रवाई02 दर्जन से अधिक लोगों का किया चालान

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 सुनील गुप्ता के आदेश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 कौस्तुभ एवं क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के निर्देशन में चौकी प्रभारी हडहवा फाटक रमेश चंद्र उपाध्याय अपने हमराही गण के साथ कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर जनता को मोहल्ले मोहल्ले में जाकर लोगों को जागरूक किया दिनांक 21.7.2020 से दिनांक 27.7.2020 तक जिला प्रशासन द्वारा घोषित थाना शाहपुर व गोरखनाथ क्षेत्र में लॉकडाउन से अवगत कराते हुए पालन करने हेतु सभी को बताएं अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले एक दूसरे से दूरी बना कर रहे घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें सार्वजनिक जगह पर बेवजह न घूमे जागरूक करने के उपरांत कोरोनावायरस के प्रति लापरवाह व जानबूझकर संक्रमण फैलाने की संभावना दृष्टिगत चेकिंग अभियान मे बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों का चालान व महामारी अधिनियम मे कार्रवाई की गई व बिना मास्क व हेलमेट वाहन चलाते हुए जिस व्यक्ति को पाऐ उनका मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की गई।।।

उत्तर भारतीय मोर्चा द्वारा 5 अगस्त को मन्दिर खोलने की माँग की

Image
महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा प्रणीत, उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष संजय पान्डे ने श्रीराम मन्दिर के भूमिपूजन वाले दिन 5 अगस्त को पूरे देश में मन्दिर खोलने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ज्ञापन सौपा। लगभग 500 वर्षों बाद आए इस सुखद क्षण को यादगार बनाने के लिए न केवल भारत के बल्कि विश्व के सभी सनातन धर्मावलंबी इस पल के साक्षीदार बनना चाहते हैं। जिसके कारण वे मन्दिरों में पूरी भौतिक दूरी बनाकर व लाकडाउन के सभी नियमों का अनिवार्य पालन करते हुए वे महाआरती करके अपना आनन्द व्यक्त करना चाहते है। इस अवसर पर धार्मिक व वैदिक पद्धति के अनुसार शंखनाद व घंटानाद भी किया जाएगा। अत: बहुसंख्यक समाज की भावना को देखते हुए न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे भारत के मन्दिरों को एक दिन के लिए सुबह से शाम तक खोले जाने का अनुरोध किया है। उनका यह ज्ञापन जन भावनाओं के आधार पर ही दिया गया है। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाकर दोपहर 12.15 बजे भूमिपूजन कर मन्दिर का शिलान्यास करेंगे। विश्व हिन्दू परिषद भी श्रीराम मन्दिर के निर्माण में सभी की जनभागीदारी चाहता है। अधिकांश हिन्दू धर्मावलं...

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनेक्सी भवन सभागार में गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया कि प्रतिदिन 500 से एक हजार रैपिड टेस्ट कराया जाये तथा स्वच्छता

सिनेटाइजेशन, फागिंग आदि का कार्य नियमित रूप से चलाया जाये। अस्पतालों में बेडों की संख्या को और बढ़ाया जायें। प्रत्येक कोविड केस की जांच हो और कान्टेक्ट टेªसिंग को और बेहतर किया जाये, मास्क का प्रयोग न करने वालों का चालान किया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में साफ सफाई, समय से भोजन एवं डाक्टरों के द्वारा नियमित रूप से राउंड कर मरीजों की जांच की जाये तथा होम आइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाये तथा पानी उबालकर पीने के लिए भी जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि जहां 10 अधिक लोग एकट्ठा हो रहे है वहां पर कोविड हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से बनाया जाये, हेल्पडेस्क पर पल्स आक्सीमीटर एवं इन्फरारेट थर्मामीटर की व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर वार्ड/ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारी तैनात किया जाये तथा निगरानी समिति को और एक्टिव करते हुए सर्विलान्स का कार्य और बेहतर किया जाये। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे पर बल देते हुए कहा कि इस समय कोविड-19 के दृष्टिगत चुनौतियां बहुत अधिक है इसलिए और सतर्क र...

एटीएम लूटने आए तीन बदमाश गिरफ्तार

बलिया : सदर कोतवाली पुलिस ने तिखमपुर के पास से शुक्रवार की देर रात एटीएम लूटने आए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पेचकश, राड, तमंचा व जिदा कारतूस बरामद किया गया है। बदमाशों ने एटीएम के स्क्रीन व कैश बाक्स के गेट को तोड़ दिया था लेकिन कैश लाकर नहीं तोड़ पाए। पुलिस ने यह कार्रवाई बैंक के सर्विलांस व सिक्योरिटी सिस्टम हैदराबाद की सूचना पर त्वरित गति से की। सदर कोतवाली विपिन सिंह को बैंक के सर्विलांस व सिक्योरटी सिस्टम हैदराबाद से सूचना मिली कि तिखमपुर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया जा रहा है। वहां पर एटीएम से कोई छेड़छाड़ कर रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए वारलेस सेट से उन्होंने मंडी चौकी इंचार्ज अजय यादव व क्षेत्र के मार्शल टीम को तत्काल पहुंचने का निर्देश दिए। इसके बाद वह स्वयं भी वहां के लिए निकल गए। वहां पर पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति एटीएम के मुख्य द्वार के पास खड़ा था। वह पुलिस को देखकर बांसडीह रोड की तरफ भागने लगा। इस पर मार्शल सवार जवानों ने कुछ दूरी पर दौड़ाकर पकड़ लिया। उसी समय दो व्यक्ति निकलकर एनसीसी तिराहे की तरफ भागने लगे। इन दोनों को भी पुलिस न...

सफाई कर्मचारी निलंबित, लापरवाह कई कर्मियों पर गिरेगी गाज

सिकंदरपुर (बलिया) : नवानगर ब्लॉक के कुंडीडीह गांव में तैनात सफाई कर्मचारी को कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। सफाई कर्मचारी परमहंस को अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने व शराब पीकर कार्यालय में अधिकारियों से वार्तालाप करने के आरोप में निलंबित किया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर बैरिया ब्लॉक से संबद्ध कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद गांव में सफाई न करने वाले कर्मचारियों में खलबली मच गई है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) नवानगर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों से कोविड-19 महामारी को देखते हुए गांव को साफ रखने का निर्देश दिया है। इस कारवाई के बाद सबसे ज्यादा परेशान वो सफाई कर्मी है जो केवल कागजी खानापूर्ति कर ब्लाकों का चक्कर लगाकर वेतन लेने का कार्य करते हैं। बलिया ब्यूरो रिपोर्ट:-राजकुमार

एक लाख का इनामी बदमाश टिंकू कपाला मारा गया

बीते कई सालों से टिंकू कपाला उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए बना था सबसे बड़ा सिरदर्द- दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में लूट जैसी तमाम वारदातों को दे चुका है अंजाम- यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी टिंकू कपाला को मार गिराया- बाराबंकी के सतरिख में मारा गया एक लाख का इनामी लुटेरा टिंकू कपाला-

ईद-उल-अजहा को लेकर उरुवा थाना अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने किया बैठक।

उरुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आइमा आता है जो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है इस आइमा के अंदर बारह गाॅव आते लेकिन कोई धार्मिक शभा होता है तो लगभग बीस से तीस गाॅव के लोग इकट्ठा होते हैं सबसे बेहतर बात ये रही कि सदियों से चली आ रही परम्परा गंगा जमुनी तहजीब की एक मिशाल भी है प्रत्येक धर्म और समुदाय के लोग मिल जुलकर धार्मिक कार्यों को रंग देते हैं आइमा अध्यक्ष शाजिद खान आइमा इमाम हाफ़िज़ गुलाम अली गुलाम और भी लोग भी मीटिंग में शामिल रहे और गाइड लाइन को फॉलो भी करने और और लोगो को बताने का काम किया ।

एशियाई हाथी शावक सूँड़ के वयस्क-उपयोग की तुलना में सूँड़ को बाएं-दायें करना जल्दी सीख जाते हैं

एशियाई हाथी शावक में व्यवहार का विकास, अध्ययन के लिए एक दिलचस्प विषय प्रस्तुत करता है। वे एक अच्छी तरह से विकसित संवेदी प्रणाली के साथ जन्म लेते हैं जिन्हें तकनीकी रूप से प्रीकोसिअल (जिन्हें माँ के देख-भाल की जरूरत कम होती है) कहा जाता है और जन्म के कुछ घंटे बाद ही वे चलने-फिरने में सक्षम हो जाते हैं। हालांकि, वे लंबे समय तक पोषण, शारीरिक सुरक्षा और सामाजिक समर्थन के लिए अपनी माताओं पर निर्भर रहते हैं। इससे  उन्हें स्वतंत्र अस्तित्व के लिए आवश्यक कौशल सीखने का पर्याप्त समय और अवसर मिलता है। शावक जन्म के तुरंत बाद चल सकते हैं, लेकिन वस्तुओं को उठाने और घास तोड़ने के लिए अपनी सूँड़ का उपयोग करने में असमर्थ होते हैं।       भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान, जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) के शोधकर्ताओं ने हाथियों के व्यवहार की ख़ासियत, जो कई प्रचलित प्रजातियों से अलग है, का अध्ययन किया। शोधकर्ताओं ने पाया कि हालांकि हाथी शावक को सूँड़ का वयस्क हाथी जैसे उपयोग को विकसित करने में समय लगता है, लेकिन वे...

प्रधानमंत्री ने इंडिया आइडियाज समिट को किया संबोधित

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित किया। यह सम्मलेन अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष के सम्मेलन की थीम 'बेहतर भविष्य का निर्माण' है। प्रधानमंत्री ने यूएसआईबीसी को इस साल उसकी 45वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। उन्होंने भारत-अमेरिका आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए यूएसआईबीसी नेतृत्व की प्रतिबद्धता के लिए उनका धन्यवाद दिया। मजबूत घरेलू आर्थिक क्षमताओं से वैश्विक अर्थव्यवस्था होगी फिर से सशक्त प्रधानमंत्री ने विकास के एजेंडे के मूल में गरीबों और कमजोरों को रखने की जरूरत के बारे में बात की। उन्होंने जोर देकर कहा कि 'ईज ऑफ लिविंग' उतना ही महत्वपूर्ण है जितना 'ईज ऑफ बिजनस'। उन्होंने कहा कि महामारी ने हमें बाहरी झटकों के खिलाफ वैश्विक अर्थव्यवस्था के लचीलेपन की महत्ता की याद दिलाई है, जो मजबूत घरेलू आर्थिक क्षमताओं द्वारा हासिल की जा सकती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 'आत्मनिर्भर भारत' के आह्वान के जरिए भारत एक समृद्ध और सशक्त दुनिया बनाने में अपना योगदान कर रहा है। भारत खुलेपन , ...

वित्त मंत्री ने सीपीएसई के पूंजी व्यय पर की दूसरी समीक्षा बैठक

केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने इस वित्त वर्ष (एफवाई) में पूंजी व्यय की समीक्षा के लिए आज नागर विमान और इस्पात मंत्रालयों के सचिवों, चेयरमैन रेलवे बोर्ड (सीआरबी) के साथ ही इन मंत्रालयों से संबंधित सार्वजनिक क्षेत्र के केन्द्रीय उपक्रमों (सीपीएसई) के सीएमडी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। यह समीक्षा बैठकों की श्रृंखला की दूसरी बैठक थी, जो वित्त मंत्री कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में आर्थिक विकास को गति देने के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ कर रही हैं। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इन सीपीएसई का कुल पूंजी व्यय लक्ष्य 24,663 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2019-20 में इन 7 सीपीएसई के लिए 30,420 करोड़ रुपये के लक्ष्य की तुलना में 25,974 करोड़ रुपये पूंजी व्यय (कैपेक्स) हुआ, जो लक्ष्य की तुलना में 85 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के दौरान कैपेक्स 3,878 करोड़ रुपये (13 प्रतिशत) था और 2020-21 की पहली तिमाही में यह 3,557 करोड़ रुपये (14 प्रतिशत) रहा। भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने में सीपीएसई की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए व...

मुख्यमंत्री ने नाग पंचमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नाग पंचमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।  आज यहां जारी एक सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी संस्कृति में जीव-जन्तु, वृक्ष-वनस्पति सभी के साथ आत्मीय सम्बन्ध जोड़ने की समृद्ध एवं प्राचीन परम्परा है। नाग पंचमी का पर्व प्रकृति के साथ हमारे इस जुड़ाव का प्रतीक है।  मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत नाग पंचमी के अवसर पर सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान घर पर रह कर ही करें। किसी भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन न करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करेें। 

सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांध के विरोध दर्ज कराया,

 गोरखपुर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कानपुर, गाजियाबाद, झारखंड, अमेठी, मध्य प्रदेश, लगातार लोगों की हत्याएं हो रही हैं! नौजवानों , पत्रकारों, जवानों, महिलाओं, किसानों हो हत्याएं लूट बलात्कार चरम सीमा पर है! समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर सचिव आफताब अहमद एवं विनोद यादव के नेतृत्व में काली पट्टी बांध के विरोध दर्ज कराया गया! और कैंडल जलाकर एक शोक सभा का आयोजन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया! और कहा कि कानपुर के स्व: संजीत यादव जो चमन यादव के एकलौते पुत्र थे अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहरण कर लिया जाता है और यूपी पुलिस कुछ नहीं कर पाती है। थक हार कर परिजन पुलिस के कहने पर अपहरणकर्ताओं द्वारा मांगी गई रंगदारी (30 लाख रुपए) को घर बेचकर इकट्ठा करके अपहरणकर्ताओं को दे देते हैं फिर भी वह अपह्त को नहीं छोड़ते हैं और पैसे लेके भाग जाते हैं और योगी की पुलिस हाथ पर हाथ रखे कुछ नहीं कर पाती है। अब अपहरणकर्ताओं द्वारा युवक की हत्या कर दी गई। सपा नेता आफताब अहमद एवं विनोद यादव ने कहा कि गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या कर दिया जा रहा है परिवार वालों को भी हमारी ...

हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका

हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र मे आज सुबह एक युवक का शव हरदोई पिहानी रोड के किनारे पड़ा मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुँची पुलिस ने जाँच सुरु की युवक की पहचान पड़ोस के ही गाँव सिरकिटिया निवासी दिनेश के रुप मे हुई जो अपने घर से कल शाम किसी काम से निकला था और वापस नही गया जैसे ही सूचना मिली परिवार मे चीख पुकार मच गई वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप एक युवक पर लगाया है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ चल रही है वीओ--जिला हरदोई के थाना पिहानी कोतवाली इलाके के सिरकिटिया गांव निवासी दिनेश जब कल घर से निकला था तो शायद उसे नही पता होगा की वो अब वापस घर लौट कर नही आयेगा ।आज सुबह उसकी लाश जब सड़क किनारे मिली तो इलाके मे सनसनी फैल गई ।खबर पाकर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह व थाना पिहानी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।मृतक दिनेश के परिजनों ने अपने पड़ोस के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछ ताछ शुरू कर दी है ।अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की औ...

कलेक्ट्रेट गेट पर आत्म दाह करने पहुंची पीड़ित माँ

हरदोई जिले के मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार के बाहर एक पीड़ित माँ हाथ मे मिट्टी के तेल की शीशी लेकर आत्म दाह करने पहुंची सड़क पर बैठकर किया हंगामा।खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझा बुझा कर मामला करवाया शांत।महिला ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।अपने बेटे की हत्या के बाद तहसील दार के द्वारा विरासत में गड़बड़ी किये जाने से क्षुब्ध है महिला रो रो कर न्याय की लगाई गुहार।.हरदोई जिले के कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर एक बूढ़ी महिला पीड़ित माँ अपने हाथ मे मिट्टी के तेल से भरी शीशी लेकर आत्म दाह करने के लिए पहुंच गई। महिला द्वारा आत्म दाह करने की धमकी देने से हड़कंप मच गया लोगो की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। दरअसल माम्नाला ये है कि तहसील शाहाबाद के थाना पिहानी के बरखरिया गांव निवासी संगीता तिवारी पत्नी शाली ग्राम तिवारी के बेटे की हत्या पूर्व में कर दी गई थी जिसमे पुलिस ने फाइनल लगा दिया था उसको न्याय नही मिला उसके बाद बेटे के नाम दर्ज खेत की भी विरासत दबंगो द्वारा अपने नाम करवा ली गयी जिसका मुकदमा तहसील दार शाहाबाद की अदालत में लंबित है लेकिन वहाँ उसको न्याय नही मिल रहा ह...

कलेक्ट्रेट गेट पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा

आत्महत्या करने की कर रही बात केरोसिन लेकर रोड पर बैठी महिला बेटे की हत्या मामले मे आरोपियों से पैसे लेकर फाइनल रिपोर्ट लगाने का पुलिस पर लगा रही आरोप आरोपियों और पुलिस की मिली भगत के चलते परेशान महिला आत्महत्या करने को मजबूर कलेक्ट्रेट गेट पर बैठी महिला पुलिस पर लगा रही बेटे की हत्या मामले मे लापरवाही का आरोप पिहानी कोतवाली के बरखेरिया गाँव की रहने बाली है महिला

बकरीद के त्योहार को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम से मुलाकात की

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर सचिव आफताब अहमद एवं यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष चर्चिल अधिकारी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गोरखपुर जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात किया गया और कहा कि ईद उल अजहा (बकरीद ) का त्यौहार चांद कमेटी द्वारा एलान कर दिया गया है एक अगस्त बकरीद मनाई जाएगी जो कि इस्लाम धर्म में इस दिन कुर्बानी कराने का अपना बहुत बड़ा महत्व है । 3 दिन तक चलने वाले इस त्योहार पर कुर्बानी का परंपरा है! इस त्यौहार में करीब 20 दिन पहले से ही अपने शहर में विभिन्न स्थानों पर कुर्बानी हेतु बकरे के बाजार लगने लगता है पर इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की देखते हुए गोरखपुर शहर में हर साल करीब बड़ी संख्या में बकरे अल्लाह की राह में कुर्बान किए जाते हैं। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस बार ईद का त्यौहार फीकी रही है। लोगों को घर में ही नमाज अदा करनी पड़ी था साथ ही साथ दूर से और मोबाइल से ही मुबारकबाद देने का काम किया लोग किसी की घर भी नहीं जा सके। ईद _उल _अजहा (बकरीद) पर भी वैश्विक महामारी कोरोना का असर दिखाई दे रहा है। चांद हो गया है 1 अगस्त को ईद _उल _अजहा (बकरीद )...

गुलहरिया पुलिस देशी शराब की दुकान से लूट करने वाले चार लुटेरों को किया गिरफ्तार

गोरखपुर। गुलहरिया थाना क्षेत्र के सरहरि चौकी अंतर्गत 28 जून को देर रात सरकारी देशी लाइसेंसी शराब की दुकान से 5000रुपये व 3 पेटी शराब लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को गुलहरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार। लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा रचना मिश्रा घटना के अनावरण हेतु थाना प्रभारी गुलहरिया चौकी प्रभारी सरहरी को लगाया था। थाना प्रभारी गुलहरिहा मनोज कुमार राय व चौकी प्रभारी धनंजय कुमार राय त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों अजय कुमार यादव पुत्र लालजी यादव निवासी मंगलपुर टोला बौडीहवा गुलहरिया कमरुद्दीन उर्फ पमपम पुत्र जावेद अली निवासी महराजगंज चौराहा गुलहरिया आशीष निषाद पुत्र ध्रुप निषाद निवासी मंगलपुर टोला कोइलहिया गुलहरिया सुजीत यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी मंगलपुर टोला बौडीहवा गुलहरिया गोरखपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक ...

गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या का विरोध करते हुए मृतक के परिजनों को ₹50,00000 आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर/विगत दिन गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या के विरोध में पत्रकार समाज कल्याण समिति (रजि०) की तरफ से गोरखपुर जिला कार्यकारिणी ने सिटी मजिस्ट्रेट अनुभव रंजन श्रीवास्तव के माध्यम से महामहिम राजपाल महोदय को एक ज्ञापन सौंपा जिसके माध्यम से मृतक परिवार के परिजनों को ₹50,00000 की आर्थिक सहायता राशि व मृतक के बच्चों को सरकारी नौकरी उनकी निशुल्क पढ़ाई और सरकारी आवास सहित अन्य जायज मांगे रही इस मौके पर पत्रकार समाज कल्याण समिति (रजि०) के गोरखपुर जिला अध्यक्ष गोविंद कुशवाहा,जिला संरक्षक बी०पी० मिश्रा,दिलशाद अहमद,राजेश कुमार, परमात्मा गुप्ता,प्रदीप श्रीवास्तव सहित तमाम जिला कार्यकारणी मौजूद रहे।

हरदोई के वरिष्ट अधिवक्ता हबीब खान का बीमारी के चलते निधन।

काफी दिनों से चल रहे थे बीमार।आज सुबह अपने आवास राम दत्त चौराहे पर ली आखिरी सांस।बार एसोसिएसन हरदोई के शोकाकुल अधिवक्ताओ ने 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि ।पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजा।

आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले सरकार की नाकामी को दर्शाते हैं: शमशाद आलम

गोरखपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ_भारत गोरखपुर इकाई द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बृहस्पतिवार को गोरखपुर नगर में स्थित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय वजीर मंजिल रायगंज दक्षिणी गोरखपुर में आयोजित किया गया। तथा इस अवसर पर गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने की कड़े शब्दों में निंदा की गयी। वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ_भारत के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शमशाद आलम ने कहां की आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले सरकार की नाकामी को दर्शाते हैं, साथ ही साथ प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है हर तरफ गंभीर अपराधों की बाढ़ सी आ गयी है। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो. मिन्नतुल्लाह ने कहां की अब तो प्रदेश में पुलिस भी सुरक्षित नहीं रही,और अब पत्रकार की हत्या अपने पीछे कई सवाल खड़े करता है? साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पत्रकार की हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। और पीड़ित परिवार को 25,00,000 रुपए मुआवजा भी दिया जाए। सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति गंभीर...

आज जिले में 83 नये कोरोना के केस आये सामने

जबकि आज 81 लोग कोरोना को हराकर लौटे घर जिले मे अब कोरोना के कुल मरीज 733 हुए जिनमे से 320 अभी भी हैं एक्टिव अभी तक कोरोना को हराने मे 405 लोगों को मिली सफलता कोरोना से अब तक जिले मे 8 लोगों की हो चुकी मौत एक्टिव मरीजों मे 116 L1 मलिहामऊ में ,7 L1 बावन में,69 L2 हरदोई में,28 केस लखनऊ,13 कृषि विद्यालय,10 होम आइशोलेशन,2 शाहजहाँपुर,1 अलीगढ़,74 ट्रांजिस्ट कोरोना सेन्टर पर हैं भर्ती इन सभी का चल रहा इलाज सीएमओ स्वामी दयाल ने की पुष्टि

5 अगस्त कितना महत्पूर्ण,,, इस पल कों देखने वाला कितना सौभाग्यशाली है,,, बात है #रामलला जन्मभूमि की,,,,

5 अगस्त कितना महत्पूर्ण,,, इस पल कों देखने वाला कितना सौभाग्यशाली है,,, बात है  # रामलला  जन्मभूमि की,,,, #1528 से लेकर 2019 तक,,,, #1528 में मुगल शासक बाबर ने राम मंदिर के स्थान पर मस्जिद का निर्माण कराया,,, #1853 में हिंदुओं ने आरोप लगाया भगवान राम के मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण हुआ,,, #1853 मैं पहली बार हिंदू, मुस्लिम में हिंसक झड़प हुई, #1859 ब्रिटिश सरकार ने तारों की एक बार बना दी,, और दोनों समुदाय को अलग-अलग आंतरिक और बाय परिसर में प्रार्थना करने की इजाजत दे दी,, #1885 में पहली बार मामला कोर्ट पहुंचा,,,,, महंत रघुवर दास जी ने फैजाबाद कोर्ट में बाबरी मस्जिद से लगे एक राम मंदिर बनवाने की इजाजत मांगी,,, #1949 में 50 हिंदू इकट्ठा होकर भगवान राम की मूर्ति स्थापित कर दी हिंदू समाज नियमित पूजा करने लगे,,,, #23 दिसम्बर 1949 भगवान राम की पूजा शुरू हुई और नमाज बंद हो गया, #16 जनवरी 1950 मैं गोपाल सिंह विशारद फैजाबाद की अदालत में एक अर्जी दाखिल की और पूजा अर्चना के लिए विशेष मांग की,,। #5 दिसंबर 1 950 को महंत रामचंद्र दास ने हिंदू प्रार्थनाएं जारी रखने के लिए और बाबरी मस्जिद ...