उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा फसल मे आग लगने पर दिया २ लाख 46 हजार का चेक
मा. बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी जी के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र इटवा के ग्राम मधवापुर के 31 किसानों को गेहूँ के फसल में आग लगने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति का लगभग 2 लाख 46 हजार 600 रुपये का चेक वितरण किया तथा साथ ही ग्राम पुरैना के एक किसान को 5400 रुपये का चेक वितरण किया।
Kuldeep singh - apwa
Comments