सड़क पर चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, बाल-बाल बचे गाड़ी में सवार लोग
बस्ती। जनपद के हरैया तहसील के चौकड़ी टोल प्लाजा पर दिन के करीब 2 बजे एक स्कॉर्पियो चलते समय सड़क पर अचानक आग का गोला बन गई, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
गाड़ी में सवार लोगों ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई । बताते चलें कि हर्रैया तहसील के चौकड़ी टोल प्लाजा पर UP65BY1002 नंबर की स्कॉर्पियो में धीरज पांडे, मायादेवी चालक विजय पांडे के साथ गोंडा से खलीलाबाद जा रहे थे कि चौकड़ी टोल प्लाजा अचानक उनके वाहन में आग लग गई जिससे पूरा धू-धू कर जलने लगा। गाड़ी में सवार लोगों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पा लिया। मौके पर किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
रिपोर्ट, विवेक पाल , बस्ती यूपी
Comments