पत्रकार के साथ बदसुलूकी पर प्रशासन मौन, पत्रकार ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार
बस्ती, ब्यूरो चीफ, 24 मई
बस्ती जनपद के पत्रकारों के साथ हो रही बदसुलूकी पर प्रशासन मौन है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों के साथ बदसुलूकी पर तत्वरित कार्रवाई का आदेश भी दे रखें है। ताजा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के थरौली गांव निवासी पत्रकार बृहस्पति पाण्डेय का है। उनके साथ दबंगो द्वारा घर मे घुस कर मारपीट की गई है । बृहस्पति पाण्डेय का आरोप है कि घटना के समय वह अपने घर पर मिट्टी का काम करवा रहा था। इतने में ही पड़ोस के नारदमुनि पाण्डेय एवम उनके परिवार के लोगों के साथ कुछ बाहरी लोग आकर गली गलौज करने लगे इन दबंगो को जब गली गलौज के लिए मना किया गया तो ये लोग घर मे घुस कर लाठी डंडे से प्राण घातक हमला कर दिया। जिसमें परिवार की महिलाएं व बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भी आरोप है कि नारदमुनि के घर रिश्तेदारी में आये ऋषभ पुत्र सन्तोष तिवारी ग्राम जोगिया, थाना मुंडेरवा ने महिलाओं के साथ अभद्रता किया। इस घटना कि सूचना संबंधित थानाध्यक्ष को दी गई । लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। पीड़ित पत्रकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।
इस खबर में संबंधित थानाध्यक्ष या एसपी का बयान लेकर खबर अपडेट कराईए
Comments