02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चोरी का 01 लाख 10 हजार रू0 नकद आदि बरामद

दिनांक 27.05.2020 को थाना कोसीकलां पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जिंदल के पास हाते के कमरे कस्बा कोसी से चेकिंग के दौरान घेराबदंी कर 02 शातिर 
अभियुक्तों 1.सुनील कुमार, 2.सुभाष को गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 अन्य अभियुक्त फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। 
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी के 01 लाख 10 हजार रू0 नकद, चोरी के गैस सिलेन्डर व रेगुलेटर, मोटर साइकिल के पार्टस, इनवर्टर, 01 कैरियर बाइक आदि बरामद हुए। 
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं, जिनके विरूद्ध जनपद मथुरा के थाना कोसीकलां पर चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के 06 अभियोग पंजीकृत हैं। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना कोसीकलां पर पंजीकृत चोरी की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना कोसीकलां पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुनील निवासी नन्द गांव रोड कमला नगर थाना कोसीकला जनपद मथुरा। 
2. सुभाष निवासी न्यु अग्रवाल कालोनी थाना कोसीकलां जनपद मथुरा। 
बरामदगी
1. चोरी के 01 लाख 10 हजार रू0 नकद 
2. चोरी के गैस सिलेन्उर व रेगुलेटर, मोटर साइकिल के पार्टस, इनवर्टर, 01 कैरियर  बाइक आदि 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय