डीएसओ की तानाशाही रवैया से पब्लिक से लेकर कोटेदार तक परेशान
आज यह स्थिति है की पब्लिक घंटों लाइन में लगने के बाद कोटेदार के पास पहुंचते हैं तो वहां किसी का नाम कटा है, तो किसी का नेट के द्वारा अंगूठा नहीं लग रहा है, तो कभी सर्वर डाउन।
बेचारी जनता दो-तीन घंटा कड़ी धूप में खड़े होने के बावजूद बिना राशन के उत्तर प्रदेश सरकार को रास्ते भर भला बुरा कहते चली जाती है।
बहुत सी जनता परेशान होकर महीनों पहले ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाया मगर अभी तक मान्यवर डीएसओ साहब कोटेदार की लिस्ट में नहीं डाल सके।
किसी भी उच्च अधिकारी या पब्लिक के कहने का इनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता जिसके वजह से पब्लिक बुरी तरह से परेशान है।
*हम मीडिया कर्मी से भी निवेदन करते हैं वर्तमान समय में राशन की बहुत आवश्यकता है राशन पब्लिक को मिले जिला पूर्ति अधिकारी महोदय के मनमानी रवैया को खत्म करें*
अनूप कुमार सोनी ब्यूरो चीफ
मिर्ज़ापुर
Comments