अयोध्या-नाराज ग्रामीणों ने विधायक को खदेड़ा
भाजपा नेता व ग्राम प्रधान की हत्या का मामला।अंतिम संस्कार के दौरान मिल्कीपुर के भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ को स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़ा।गन्ना के खेतों में भी दौरा कर खदेड़ा।भाजपा सांसद लल्लू सिंह की मौजूदगी में स्थानीय ग्रामीणों ने भाजपा विधायक को खदेड़ा।थाना इनायतनगर के पलिया प्रताप शाह गांव में हो रहा था अंतिम संस्कार। सांसद बनाम विधायक की गुटबाजी की चर्चा।इनायतनगर क्षेत्र मे पहले भी वर्चस्व की जंग मे पहले भी खो चुके है प्रधान अपनी जान।
अनमोल विश्वकर्मा
ब्यूरो चीफ अयोध्या
Comments