एक सैनिक की डुईटी कभी खत्म नही होती है चाहे वह घर पर रहे या सीमा पर छुट्टी पर आया सैनिक अपने शहर में कोविड 19 को लेकर लोगो कर रहा है जागरूक

गोरखपुर। देश के जवान देश पर बुरी नजर रखने वाले दुश्मनों को खत्म कर अपने देश की सरहदों की सुरक्षा दिन और रात हमेशा करते रहते हैं । एक सैनिक चाहे वह ड्यूटी पर हो चाहे वह घर पर हो या वह कही भी रहे वह अपनी सैनिक की डुईटी हमेशा करता रहता है। यह संवाद हमे अक्सर फिल्मों में देखने व सुनने को मिलता रहता है। लेकिन यह संवाद संतकबीर नगर के जवान दीपचंद पर बिल्कुल फिट बैठता है। संत कबीर नगर जिले के घोरांग गांव के सस्त्र सीमा बल के  36 वर्षीय जवान दीपचंद पुत्र दयाराम ने शशस्त्र सीमा बल  में सन 2007 में बिहार के अररिया 28 वी वाहिनी शशस्त्र सीमा बल में जॉइनिंग किया था। दीपचंद इस समय सोनापुर आसाम में ड्यूटी कर रहे हैं। 8 मार्च को दीपचंद छुट्टी लेकर घर आए और 6 अप्रैल को छुट्टी खत्म होने पर फिर आसाम में जॉइनिंग करना था। लेकिन इसी बीच पूरे देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी ने अपना प्रभाव  डाल दिया।  कोविड-19 के प्रभाव को कम करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे देश में लॉक डाउन जैसा प्रभावी कदम उठाया। लॉक डाउन के कारण दीपचंद भी अपने घर संत कबीर नगर में ही फंस गए और वह ड्यूटी पर नहीं जा सके । छुट्टी के संदर्भ में दीपचंद ने अपने विभाग में संपर्क किया वहां से उनको आश्वासन मिला कि उनको आने के लिए मोबाइल से सूचना, मैसेज फोन के माध्यम दे दिया जाएगा। कोविड 19 के बढ़ते हुए प्रभाव को देखकर दीपचंद ने घर पर बैठना उचित नही समझा और  एक सैनिक की तरह फिर से लोगों की जान की सुरक्षा के लिए 23 मार्च से अपनी मोटरसाइकिल पर स्पीकर लगाकर ,दफ़्ती पर स्लोगन कोई भी रोड पर न निकले आदि लिखकर गांव,चौक चौराहे, खेत खलिहान और बाज़ारों में लोगो को जागरूक करने के लिये निकल पड़े। सैनिक के इस कार्य मे उनके परिवार के लोगो का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।  इस कार्य को देखकर लोग सैनिक के हौसलों व जज्बे को सलाम करते है।  यही नहीं दीपचंद अपने गांव व आसपास के क्षेत्रों में पिट्ठू मशीन की सहायता से लोगों के घरों ,सेनेटाइज़िंग का भी काम करते है।  सैनिक दीपचंद जिस गांव मोहल्ले या चौराहों पर जाते है वहां के लोग महिला या पुरुष उनका ताली बजाकर उनका उत्साहवर्द्धन कर स्वागत करते है। इसके साथ ही क्षेत्र के किसानों को जागरूक करने के लिए सैनिक ने अपनी बाइक से क्षेत्र के किसानों के घरों उनको खेतों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के बीमारी से बचाव के लिए जैसे हाथों को हमेसा साबुन से साफ करें,मास्क लगाकर निकले, लोगों से दूरी बनाकर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें आदि बातों को बता कर सभी लोगों को जागरूक करते है। सैनिक दीपचंद्र की खास बात यह कि जब से लॉक डाउन लगा तब से लगातार लोगो के बीच जाकर कोरोना वॉयरस से बचाव के तौर तरीके को लेकर जागरूक कर रहे है । इसके लिये वह सुबह ही घर से निकल पड़ते है। उनके इस कार्य से उनका पूरा परिवार खुश है।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय