.घूस लेते का वीडियो वायरल
हरदोई जिले में कोटेदारो की जांच करने वाले अधिकारी ही कर रहे है कोटेदारो से अवैध धन उगाही वीडियो हुवा वायरल।हरदोई जिले के कोथावां ब्लाक के पलिया राय सिंह गांव में देखिए बीडीओ कैसे ले रहा है जबरन कोटेदार से घूस।वायरल। वीडियो ने सच्चाई की उजागर।हरदोई जिले में लॉक डाउन में कोटेदारो द्वारा लाभार्थियो के हक पर डाका डाला जा रहा है तो उनकी जांच करने वाले अधिकारी भी कोटेदारो से धन उगाही कर उनको मनमानी करने की छूट दे रहे है और अपनी जेबें भर रहे है।ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुवा है जिसमे एक ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार कोटेदार से घूस लेता दिखाई पड़ रहा है।नशे में धुत ग्राम विकास अधिकारी देखिये किस तरह कोटेदार से धन उगाही कर रहा है।जब रक्षक ही भक्षक बन जायेंगे तो ग्रामीणों को उनका हक कौन दिलाएगा ।कोई अधिकारी इस पर बोलने को तैयार नही है ।अब प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ये आने वाला समय ही बताएगा ।फिलहाल जिले में अधिकतर कोटेदारो द्वारा काम राशन दिया जा रहा है मिलावटी राशन दिया जा रहा है और रक्षक घूस लेकर उनका संरक्षण कर रहे है।
वायरल वीडियो
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000
Comments