पुरानी रंजिश में भिड़े दो गांवों के लोग, तीन घायल
बांसडीहरोड (बलिया) : थाना क्षेत्र के बलीपुर व पंचफेड़वा के लोगों में पुरानी रंजिश व कथित आम तोड़ने को लेकर गुरुवार की शाम को विवाद हो गया। इसकों लेकर दोनों पक्षों में घंटो तू तू-मैं मैं के साथ मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और घायलों को जिला चिकित्सालय भेजवाया।
पचफेड़वा के कुछ लोग झुंड बनाकर अचानक लाठी डंडे से लैश हो बलीपुर पहुंच गये और गांव के शैलेश को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान शोर सुन सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गये लेकिन लोगों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। इसमें तेज नारायण पाठक (50), बृजराज पाठक (55) भी घायल हो गये। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सीओ सदर के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई। इस संबंध में एसओ बांसडीहरोड अशोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
बलिया ब्यूरो रिपोर्ट -राजकुमार
Comments