मालखाने मे हुई चोरी का खुलासा, 1 फॉलोअर सहित 9 गिरफ्तार




हरदोई के सदर मालखाने में मार्च महीने में  हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए 1 फॉलोअर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से 5 किलो चांदी के जेवर और सोने के तीन सौ ग्राम सोने के जेवर 6 असलहे और कारतूस बरामद किए हैं पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज के यहां ग्रिल काटकर चोरी की घटना को करना भी स्वीकार किया है पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है

हरदोई जिले में सदर मालखाने से लाखों के जेवर व फैक्ट्री मेड असलाह की चोरी करके चोरो ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी।एसपी कार्यालय व ट्रेजरी के मध्य स्थित मालखाने में जप्त सामान रक्खा जाता है ।चोरो ने यह से जंगले की ग्रिल काटकर करीबन पांच किलो चांदी और लगभह तीन सौ ग्राम सोने के जेवर तथा 6 असलाह जिसमे 4 फैक्ट्री मेड चुरा लिए थे।एसपी के निर्देश पर इस चोरी के खुलासे के किये कोतवाली सिटी पुलिस व स्वाट टीम को लगाया गया था।आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने गस्त के दौरान नटवीर पुलिया से चोरो को गिरफ्तार कर लिया ।उसी के आधार पर चोरो के समूचे गैंग के 9 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया। इस चोरी में पुलिस विभाग का एक फालोवर मुकुल भी शामिल था जिसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है।इसी फालोवर ने वर्दी पहन  कर  चोरी के माल को लखनऊ पहुंचाया। इस गैंग में 4 शातिर चोर है और पांच लोग माल छिपाने वाले उनके सहयोगी है । गिरफ्तार चोर पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके है। अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि मार्च माह में सदर माल खाने में चोरी हुई थी जिसमें चार रिवाल्वर समेत छह असलहे कारतूस व सोने चांदी के जेवर आदि सामान चोरी गया था इस पूरे मामले के खुलासे के लिए एसपी ने उनके व सीओ सिटी के निकट पर्यवेक्षन में स्वाट टीम को लगाया था जिसमें स्वाट टीम प्रभारी ब्रजकिशोर व दरोगा रविन्द्र कुमार अजीम शामिल थे

 एएसपी  ज्ञानंजय सिंह के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहर इलाके की नटवीर पुलिया के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया जिसने पूरी कहानी खोल कर रख दी और उसने अन्य लोगों को गिरफ्तार करा दिया पुलिस के मुताबिक माल खाने की चोरी में तौफीक, करन, नवीन, चांदमियां अमित, पूजा व उसका भाई मनीष गुड्डू के साथ 1 फॉलोवर मुकुल भी शामिल था जो पुलिस की बर्दी पहन कर चोरी का माल बाहर बेचता था।


विजुअल
बाईट-ज्ञानंजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई
आनंद शुक्ला हरदोई 9919147000
जिला सवांददाता

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय