शौच के लिए गयी किशोरी पर तेंदुए ने किया हमला।
तुलसीपर =बलरामपुर के थाना क्षेत्र हर्रैया के अंतर्गत मणिपुर बाजार के निकट इन्द्रानगर कालोनी में शौच के लिए गयी किशोरी पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे किशोरी घायल हो गयी । किशोरी के पिता जलल्हे से जब पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरी बेटी साजिमा 17 वर्ष अपने घर से पीछे लगभग 200 मीटर दूरी पर चचेरी बहन सलमा तथा मन्तसा के साथ शौच के लिए गयी थी कि अचानक कहीं घात लगाए बैठा तेंदुआ उस पर हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गयी वहीं शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया। इस घटना की सूचना डायल 112 और वन विभाग बनकटवा रेंज को दी गई सूचना मिलते ही डायल 112 और बनकटवा रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी आरके सिंह और वनरक्षक जमील अहमद, दूधनाथ ने पहुंचकर मामले की छानबीन की और घायल किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा ले जाकर उसका उपचार कराया ।
श्यामू सिंह तहसील रिपोर्टर तुलसीपुर अपवा न्यूज
Comments