महाराष्ट्र से गोरखपुर आ रहे व्यक्ति की ट्रेन में हुई मौत से हड़कम्प
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के झंगहा गाँव के रहने वाले एक व्यक्ति की महाराष्ट्र से अपने गाँव आते समय रास्ते में मौत हो गई है।व्यक्ति की मौत शुक्रवार की सुबह भोर ट्रेन में हुई है।झंगहा गाँव के प्रधान ने बताया है कि मृतक व्यक्ति को पिछले एक सप्ताह से बुखार था।मृतक झांसी तक बस से आया था उसके बाद ट्रेन से आ रहा था।
जानकारी के मुताबिक चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के झंगहा गाँव निवासी रामलखन साहनी पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के भरण पोषण करने के लिए महाराष्ट्र में फनीर्चर की ठेकेदारी करते थे।उनका परिवार झंगहा में ही रहता है।रामलखन ने पिछले एक सप्ताह पहले परिवार के लोगो से बताया कि उसको बुखार आ रहा है।वह जल्द ही घर आएंगे।तय समय के अनुसार रामलखन गाँव के एक अन्य सदस्य के साथ महाराष्ट्र से घर आ रहे थे।लेकिन कानपुर से लखनऊ के बीच में उनकी अचानक तबियत खराब हुई और मौत हो गई।मौत की वजह बुखार बताया जा रहा है।कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रामलखन की मौत की सुचना पर प्रशासन में हड़कम मच गया ।झंगहा पुलिस व राजस्व कर्मी मृतक के परिवार के लोगों से मुलाकात कर उसके बारे में पूरी जानकारी ले रहे है।अब प्रशासन मृतक के शव को आने कब्जे में लेने की तैयारी में जुटा हुआ है।लेकिन कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लेकर मृतक के शव का कोरोना टेस्ट भी कराया जा सकता है।परिवार के मुखिया की मौत की खबर के बाद पूरे परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है।
इस मामले की जानकारी देते हुए झंगहा के ग्राम प्रधान ने बताया कि सुबह पांच बजे सुचना मिली की रामलखन की मौत हो गई है।हमने उनके घर पर आकर जानकारी ली।घटना स्तय है।उनकी मौत कानपुर और लखनऊ के बीच में हुई है।
बाइट --अमर नाथ
ग्राम प्रधान झंगहा
Comments