अब गंगा की कटान से मिलेगी निजात, डेजिग कार्य शुरू
दुबेछपरा (बलिया) : गंगा की कटान से लोगों को निजात दिलाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की पहल पर शुक्रवार को विधायक सुरेंद्र सिंह व अधिशासी अभियंता टीएन सिंह की उपस्थिति में गंगा पूजन के बाद भूमि पूजन कर डेजिग कार्य का शुभारंभ किया गया।
विगत 17 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दयाछपरा में घोषणा की थी कि गंगा के कटान से बचाने हेतु डेजिग कर गंगा की धारा को मोड़ने और गहराई बढ़ाने हेतु कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उक्त कार्य ड्रेनेज खंड वाराणसी की देखरेख में संपन्न होगा। अधिशासी अभियंता टीएन सिंह ने बताया कि 30 करोड़ के योजना की स्वीकृति केंद्र सरकार से दो दिन पहले मिल चुकी है। इसके पहले चरण में चार किमी लंबाई में यह कार्य गंगा के बीच में किया जाएगा।
बलिया ब्यूरो रिपोर्ट -राजकुमार
Comments