कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ दी तहरीर
बलिया: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ तहरीर दी। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। वहां तहरीर देकर विधायक के खिलाफ मुकदमा कायम करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विधायक के करतूतों को बलिया जनपद में कौन नहीं जानता। शराब और बालू बेचने का काम करने वाले विधायक नेहरू परिवार के ऊपर एवं कांग्रेस के ऊपर टिप्पणी कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने विधायक के मानसिक इलाज की मांग की। चेतावनी दी कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस संगठन धरना एवं प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बात मनवाने का काम करेगा। इस मौके पर अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ.विजयानंद पांडेय, सुनील कुमार सिंह, दीपक श्रीवास्तव, गिरीश कांत गांधी, विपिन कुमार पांडेय आदि मौजूद थे।
बलिया ब्यूरो रिपोर्ट -राजकुमार
Comments