बड़ा हादसा टला पुल की रेलिंग पर चढ़ा टैंकर
हरदोई जिले में आज बाद हादसा टल गया ओवर ब्रिज सीतापुर रोड पर तेज रफ्तार आ रहे एक खाली टैंकर Up78Fn7708 की स्टेरिंग अचानक फेल हो जाने से टेंकर अनियंत्रित होकर पल के किनारे की रेलिंग के ऊपर चढ़ गया अगर थोड़ा और आगे बढ़ जाता तो पचासों फिट नीचे जाकर गिरता जहाँ काफी दुकाने व मकान स्थित है। बड़ा हादसा हो सकता था इससे पूर्व भी दो वर्ष पहले एक यात्री बस पुल के नीचे गिर चुकी है जिसमे
कई यात्री मर गए थे आज फिर उसी घटना की पुनरावृत्ति हो सकती थी ।टैंकर चालक राहुल ने बताया की वो सीतापुर से झाला स्थित फैक्ट्री में जा रहा था तभी स्टेरिंग फेल होने से टैंकर अनियंत्रित होकर रेलिंग के ऊपर चढ़ गया और रुक गया नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।स्थानीय लोगो मे इस घटना से काफी दहसत व्याप्त हो गई पुल के नजदीक ही रिहायशी बस्ती होने के कारण बड़ी घटना हो सकती थी जो फिलहाल टल गई।इलाके के निवासी खिलाड़ी अभिषेक शुक्ला ने घटना की जानकारी दी उन्होंने बताया तेज आवाज सुनकर वो ऊपर आये तो देखा टैंकर रेलिंग पर चढ़ गया है उनका कहना है आज फिर बड़ा हादसा टल गया।
बाइट... राहुल चालक
बाइट ...अभिषेक शुक्ला खिलाड़ी चश्मदीद
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000
Comments