हरदोई में आज मिले दस कोरोना पॉजिटिव मरीज
हरदोई जिले में पूर्व में गैर प्रान्तों से ट्रेन द्वारा लाये गए प्रवासी श्रमिको के सैम्पल टेस्ट के लिए लखनऊ मेडिकल कालेज भेजे गए थे ।केजीएमसी से आई जाँच रिपोर्ट में दस कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है।इस प्रकार हरदोई जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आकंड़ा 33 की संख्या पार कर चुका है।जिसमे से दो मरीजो की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जिले में वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 31 है। हरदोई जिले में सब सामान्य चल रहा था लेकिन जिस दिन से प्रवासी श्रमिको का आगमन ट्रेनों और बसो द्वारा जिले में शुरू हुवा तभी से कोरोना पॉजिटिव मरीजो का ग्राफ बढ़ना शुरू होकर 33 की संख्या तक पहुंच गया अभी भी काफी ऐसे मरीज भी जिले में मौजूद है जिनकी जाँच नही हो पाई थी।इससे उम्मीद लगाए जा सकती है है कि जिले में अभी कोरोना मरीजो कि संख्या में काफी बृद्धि हो सकती है।अभी कई मरीजो के सैम्पल टेस्ट जांच रिपोर्ट आनी भी बांकी है।सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने अभी तक के कोरोना मरीजो की पुष्टि की और विस्तृत जानकारी दी।सुनिये उन्ही की जुबानी।जिले में प्रतिदिन ट्रेनों व रोडवेज बसों द्वारा प्रवासी श्रमिको का आना जारी है।प्रशासन के लिए हर दिन नई चुनौती जारी है।
बाईट--जंग बहादूर यादव--सिटी मजिस्ट्रेट
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000
Comments