दो दिन के अंदर वेतन भुगतान का सीएमओ ने दिया आदेश
बलिया। स्वास्थ्य विभाग के करीब एक हजार कर्मियों के अप्रैल माह से रुके वेतन भुगतान को सीएमओ डा. प्रीतम कुमार मिश्र ने दो दिनों के अंदर करने का आदेश जारी कर दिया। उन्होंने इस आशय का पत्र भी संबंधितों को निर्गत कर दिया। उन्होंने कोविड-19 ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों को अप्रैल माह के वेतन भुगतान के साथ बीमा करने का निर्देश दिया है, जिससे कर्मचारी संगठनों में हर्ष है
सीएमओ ने समस्त अपर व उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त अधीक्षक तथा प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूचना दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराएं। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रुपये के बीमा से आच्छादित करने के लिए शासन ने 11 अप्रैल को ही निर्देश जारी किया था लेकिन सीएमओ कार्यालय के बाबूओं ने मामले को लटकाए रखा और लगभग दो माह तक स्वास्थ्य बीमा से आच्छादित नहीं किया गया था।
बता दें कि 10 अप्रैल को सीएमओ ने पत्र जारी करते हुए उपमुख्य चिकित्साधिकारियों के आहरण-वितरण एवं स्थापना को स्थगित करते हुए पीएचसी और सीएचसी से संबद्ध करने का निर्देश दिया था। जबकि इस संबंध में कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के इस फरमान से डिप्टी सीएमओ कार्यालय से संबद्ध 66 न्यू पीएचसी पर तैनात करीब एक हजार स्वास्थ्यकर्मियों का अप्रैल माह से ही वेतन बाधित था l
बलिया ब्यूरो रिपोर्ट -राजकुमार
Comments