कैम्पियरगंज पुलिस ने 10 बोटा साखू औऱ प्रयुक्त वाहन पकड़ा गया
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान अपराध व अपराधी पर अंकुश लगाए जाने के निर्देशन के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के सर्वेक्षण में क्षेत्राधिकारी महोदय कैंपियरगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष महोदय कैंपियरगंज के टीम के द्वारा चौकी प्रभारी बलुआ व चौकी प्रभारी करमैनी मय टीम के साथ व संयुक्त टीम वन विभाग के साथ मुखबीर की सूचना पर 10 बोटा साखू व प्रयुक्त वाहन UP 54 AT 0041 घेराबंदी कर बरामद किया गया है। मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर 2 वयक्ति लकड़ी चोर फरार जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 280/20 धारा 379/411 IPC व 26 वन अधिनियम व 3/28 ट्रांजिट रूल बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विधिक कारवाही की जा रही है
Comments