ट्रेन से गिरकर युवक घायल
मीरजापुर अपवा संवाददाता, 24 मई
रविवार को सुबह सात बजे थाना चुनार क्षेत्र के जमुई रेलवे लाइन के पास करीब छब्बीस वर्षीय शौकत शेख पुत्र शाहिद शेख ट्रेन से गिरकर घायल हो गया है। युवक शमशेरगंज मुर्शिदाबाद जनपद पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जो किसी ट्रेन से गिरकर घायल हो गया है। थाना चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति की प्राथमिक उपचार हेतु चचेरी मोड़ चुनार में भर्ती कराया गया उसके परिजनों को सूचित किया गया है। पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्रवाई की गई
इस घटना की पुष्टि जिस थाना या जीआरपी की पुलिस ने की है उनका बयान लगाइए
Comments