जिला में लाक डाउन‌ चार के पहले दिन हाउस क्वारटीन किए गए प्रवासियों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां।

एक ही दिन में हाउस क्वारन्टीन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले डेढ़ हजार से भी अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।  जनपद बलरामपुर में बहुत बड़ी संख्या में अन्य प्रदेशों से लोग वापस आये हैं। लगातार इस प्रकार की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं कि बहुत से लोग जिनको कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हाउस क्वारन्टीन के लिए मेडिकल टीम द्वारा निर्देशित किया गया था, वो अपने घरों में न रहकर इधर उधर घूमते पाए जा रहे हैं। ऐसे लोगों की इस तरह की गतिविधियों के कारण कोरोना का संक्रमण फैलने का बहुत खतरा है। 
वैसे तो जनपद पुलिस द्वारा लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, पर आज दिनांक 18 मई, 2020 को ऐसे उद्दंड और गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जनपद के 13 थानों में 37 अभियोग भारतीय दंड संहिता, महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किये गए हैं, जिनमें डेढ़ हजार से भी अधिक कुल 1547 लोगों को नामजद करके पुलिस ने कठोर कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देश पर
जनपद पुलिस द्वारा लगातार हाउस क्वारन्टीन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ  कठोर कार्यवाही की है, जो आगे भी जारी रहेगा।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय