कोतवाली नगर क्षेत्र में शव की हुई शिनाख्त
तुलसीपुर, अपवा संवाददाता 24 मई, जनपद बलरामपुर के थाना कोतवाली नगर में राजा भरिया के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ पाया गया है।उसकी जेब से एक पर्स, 3800 रुपये, बीड़ी का बंडल, पान मसाला, एक रेल टिकट ,आधार कार्ड की प्रति और हाउस क्वॉरेंटाइन का एक प्रमाण पत्र पाया गया l आधार कार्ड से उस युवक की पहचान हुई। युवक का नाम राकेश कुमार पुत्र चेतराम उम्र 22 वर्ष निवासी जिगना थाना कोतवाली नगर हुई lमौके पर मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा बुलाया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि यह व्यक्ति 3 मई 2020 को ही वापस लौटा था।मृतक के पर्स से एक युवती का फोटो भी बरामद हुआ है। मृतक के भाई ने यह बताया कि वह युवती उनके परिवार की नहीं है। मृतक की जेब से एक मोबाइल भी प्राप्त हुआ है l प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है l इस घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है l पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
श्यामू सिंह अपवा संवाददाता न्यूज
Comments