पुलिस कार्यवाही में 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
दिनांक 27.05.2020 की रात्रि थाना कोतवाली सम्भल पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चन्दौसी रोड छछेरा तिराहा वहद ग्राम तिगरी से चेकिंग के दौरान पुलिस कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी बनवारी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस बरामद हुए।
-3-
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद सम्भल व रामपुर के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, हत्या व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त जनपद सम्भल के थाना कोतवाली सम्भल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 103/2020 धारा 364ए/302/201/120बी भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली सम्भल पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. बनवारी निवासी ग्राम हरसूनंगला गधैय्या थाना मिलक जनपद रामपुर हाल निवासी मौ0साहुकारा थाना बिलासपुर जनपद रामपुर।
बरामदगी
1. 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस
Comments