इलाज के अभाव में हुई महिला की मौत
हरदोई जिले के सरकारी अस्पताल में एक गरीब पति अपनी बीमार पत्नी और नवजात बच्चे को स्ट्रेचर पर लेकर दर दर की ठोकर खाता जिला अस्पताल इमरजेंसी से महिला अस्पताल इमरजेंसी घूमता रहा डॉक्टरों ने उसका इलाज नही किया अंत मे पत्नी की स्ट्रेचर पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई।डॉक्टरों ने दो दिन के नवजात बच्चे को आनन फानन में इलाज के लिए भर्ती कर लिया।और महिला को मृत बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। गरीब पति सर पीट पीट कर रोता रहा लेकिन किसी डॉक्टर को उस पर तरश नही आया।सीएमएस ने भी डॉक्टरों का ही पक्ष लिया।
हरदोई जिले के जिला अस्पताल में आज इलाज के अभाव में और डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला की स्ट्रेचर पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गयी और उसका पति अपना सर पकड़ कर रोता रहा। रामापुर रहोलिया गांव का निवासी छोटे एक भट्ठे पर मजदूरी का काम करता है छोटे अपनी पत्नी छोटी बिटिया को जिला महिला अस्पताल लेकर इलाज के लिए लाया था महिला छोटी बिटिया की दो दिन पहले अतुल भट्ठे पर ही डिलीवरी हो गई थी पेट मे दर्द उठने पर पति उसको आज जिलाअस्पताल इलाज के लिए लेकर आया था लेकिन जिला अस्पताल की इमरजेंसी के डॉक्टरों ने उसको महिला अस्पताल भेज दिया जब वो गया था तो महिला अस्पताल की डॉक्टरों ने उसको फिर वापस इमरजेंसी भेज दिया इसी तरह वो स्ट्रेचर पर लेकर दर्द से तड़प रही पत्नी को इधर से उधर दर दर की ठोकर खाता घूमता रहा लेकिन किसी डॉक्टर ने उसका इलाज नही किया आखिरकार वो महिला इलाज के अभाव में तड़प तड़प कर स्ट्रेचर पर ही मर गई।पति छोटे जब रोने चिल्लाने लगा तो डॉक्टरों ने दो दिन के नवजात को ले जाकर आनन फानन में इलाज के लिए भर्ती कर लिया ।पति छोटे ने मीडिया के सामने रो रो कर डॉक्टरों की लापरवाही की सच्चाई उजागर की और अपना दर्द व्यक्त किया ।छोटे का कहना है वो पुरुष अस्पताल से महिला अस्पताल अपनी पत्नी को लेकर भटकता रहा और किसी डॉक्टर ने उसकी पत्नी का इलाज नही किया और उसकी पत्नी की इलाज न होने से मौत हो गई।छोटे का आरोप है कि अगर उसकी पत्नी का इलाज हो जाता तो शायद उसकी मौत नही होती।अपना सर पकड़ कर रोता रहा गरीब पति।जिला महिला अस्पताल के सीएमएस से जब इस बावत जानकारी ली गई तो उन्होंने यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया कि जब ये महिला अस्पताल आई तो उसकी मौत हो चुकी थी और बच्चे को भर्ती कर लिया गया है उसका इलाज चल रहा है।सीएमएस ने भी डॉक्टरों पर कोई कार्यवाही नही की।जिला अस्पताल में इससे पूर्व भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है।लेकिन अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय डॉक्टरों का ही पक्ष लेते है।
बाइट... छोटे मृतक पत्नी का पति
बाइट ...रवींद्र सिंह सीएमएस महिला अस्पताल हरदोई
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000
जिला सवांददाता हरदोई
Comments