संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पूरे अस्पताल को किया गया सील ।

बस्ती। जनपद के भानपुर तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए पहुंचे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है।

बताते चलें कि आज सुबह 9:30 बजे एक 25 वर्षीय युवक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर पहुंचा था तभी अचानक उसकी हालत काफी बिगड़ गई और उसकी वही मौके पर ही मौत हो गई । 

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉo विवेक विश्वास ने बताया कि मृतक जब यहाँ पहुंचा तब काफी सीरियस था उसे तेज बुखार के साथ सांस लेने में भी दिक्कत थी। हमने उसे कोरोना संदिग्ध जानकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था, एंबुलेंस पहुंचने ही वाली थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

डॉo विश्वास ने यह भी बताया कि मृतक कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से आया था, इसके शव को संदिग्ध मानकर परीक्षण हेतु रखा गया है तथा उसका सेंपल जांच हेतु भेजा जा रहा है तब तक पूरे अस्पताल को सीज कर दिया गया है तथा मृतक के संपर्क में आए लोगों को कोरेण्टाइन किया जा रहा है।
 
संवाददाता - विवेक पाल, बस्ती यूपी।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय