नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा फल सब्जी विक्रेताओं का किया जा रहा थर्मल स्क्रीनिंग
गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा कोर हर आपदा की घड़ी में हर जरूरतमंदों की मदद करती रहती है इसी तरह कोरोना संक्रमण महामारी से आम जनता की सहयोग एवं बचाव सेतु प्रशासन के सहयोग में तत्पर है नागरिक सुरक्षा कोर उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न हिस्सों में नागरिक सुरक्षा कोर के 350 श्रम सेवकों द्वारा 3290 लोगों का महेवा फल एवं सब्जी मंडी में आने वाले फल सब्जी विक्रेताओं का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया इसके साथ ही ट्रक द्वारा बाहर से फल व सब्जी लाने वाले चालकों का भी थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा उसके साथी ही थोक आढ़तिया का भी थर्मल स्क्रीनिंग कराया जा रहा जिससे गोरखपुर वासियों को कोरोनावायरस से बचाया जा सके।
Comments