श्री चर्चिल अधिकारी ने लॉकडाउन-4 में कोरोना महामारी के बीच असहाय जरूरतमंदो के परिवारों में जा कर खाद्य सामग्री का वितरण किया

श्री अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर की आस पास कोई भी भूखा सोने न पाए के तहत समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष श्री चर्चिल अधिकारी ने लॉकडाउन-4 में कोरोना महामारी के बीच असहाय जरूरतमंदो के परिवारों में जा कर खाद्य सामग्री का वितरण किया खाद्य सामग्री में आटा, चावल,दाल,तेल,आलू, प्याज,सब्जी मसाला,नमक,दिया गया चर्चिल अधिकारी ने कहा आज देश कोरोना जैसी महामारी दे जूझ रहा है एवं  लॉकडाउन के कारण गरीब व वो वर्ग जो रोज कमाते कहते थे उनको पेट पालना मुश्किल हो गया है ऐसे घड़ी में हम सबका ये फर्ज बनता की हम आगे आ के ऐसे वर्ग की मदत करे अब तक हमने 250 परिवारों को मदत पहुचाई है और आगे भी ये प्रयास जारी रहेगा इस कार्ये में मुख्य रूप से पास्टर अंकित रोबर्ट,आदर्श हर्बर्ट, आरुष बेन्जेमिन,अंकित फिलिप,सुदीप समूएल, अनुनय फिलिप  व मदर ट्रेस फाउंडेशन के जिला महासचिव आफताब अहमद मौजूद रहे...

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय