चौथी ट्रेन भी लंगड़ाते-लड़खड़ाते 4 घण्टे लेट आएगी रेलगाड़िया यात्रियों के लिए बनी झेलगाड़ी



मिर्जापुर । कोरोना से त्राहिमाम् करते लोगों की घर-वापसी के लिए निर्धारित की गई चौथी ट्रेन भी यहां *लड़खड़ाते-लंगड़ाते* लगभग 4 घण्टे लेट होकर ज्येष्ठ महीने के प्रचंड तपन के वक्त रविवार, 17 मई को मध्याह्न 12 बजे तक आएगी ।
    लॉकडाउन के बीच ट्रेनों की आवाजाही कम होने के बावजूद इन ट्रेनों का 4-4, 6-6 घण्टे लेट होने पर लोग आश्चर्य ही व्यक्त कर रहे हैं । लोगों का मानना है कि रेलवे यात्रियों के लिए झेलवे हो गया है ।
   ट्रेन लेट होने से जहां यात्री ट्रेन के भीतर झेलते हैं, वहीं इन विशेष ट्रेनों के विलम्ब से ड्यूटी पर लगाए गए प्रशासनिक लोग भी झेलने के लिए विवश होते हैं।
अनूप कुमार सोनी ब्यरो चीफ 
मिर्ज़ापुर

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय