राज्य सरकार ने विकास योजनाओं पर फोकस करते हुए बिना किसी भेदभाव के विकास का लाभ उस तबके तक पहुंचाने का कार्य किया, जिन्हें वर्षाें तक इनसे वंचित रखा गया
लखनऊ: 20 दिसम्बर, 2018 मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उल्लेख करते हुए कहा कि गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लागू की गयी इस योजना के तहत वर्ष 2015-16, 2016-17 के दौरान कोई आवास नहीं बन पाया। जबकि इसके तहत 1.20 लाख रुपये प्रति आवास की मदद लाभार्थी को दी जा रही है। मनरेगा के अन्तर्गत 15,900 रुपये उसे अतिरिक्त देय थे। शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपये की मदद भी लाभार्थी को मिलनी थी, परन्तु इस पर ध्यान नहीं दिया गया। वर्तमान राज्य सरकार ने अब तक 8.81 लाख प्रधानमंत्री आवास निर्मित करवाए हैं। अगले कुछ महीनों के अन्दर एक लाख और आवास निर्मित हो जाएंगे। इस प्रकार, 9.81 लाख गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले पौने दो वर्ष के दौरान इन योजना के तहत सवा सात लाख से अधिक शहरी आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से एक लाख आवास पूरी तरह से निर्मित करवाकर गरीबों को उपलब्ध कराये जा चुके हैं। इसी प्रकार, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत हर गरीब को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। आज पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और सौभाग्य योजना के अन्तर्गत हर गांव और मजरे तक विद्युतीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। पिछले पौने दो वर्ष के दौरान एक लाख 12 हजार मजरों का विद्युतीकरण करवाया जा चुका है। इसी प्रकार, सौभाग्य योजना के तहत 92 लाख से अधिक परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन करवाकर लाभान्वित किया जा चुका है।
Comments