राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित ‘काव्य संध्या‘ में सम्मिलित हुए

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, बिहार के राज्यपाल श्री लाल जी टण्डन, उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टण्डन, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
‘काव्य संध्या‘ में श्री सत्य नारायण जटिया, श्री वसीम बरेलवी, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री देवव्रत वाजपेयी, श्री आलोक श्रीवास्तव, श्री सर्वेश अस्थाना, श्री वाहिद अली वाहिद, सुश्री सुमन दुबे, सुश्री कविता तिवारी आदि कवियों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं। पूर्व में मुख्यमंत्री जी और केन्द्रीय गृह मंत्री जी ने अंगवस्त्र व पुष्प भेंटकर कवियों का स्वागत किया। ‘काव्य संध्या‘ का संचालन प्रसिद्ध कवि श्री सुनील जोगी ने किया।
लखनऊ के नगर निगम की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने सभी अतिथियों का स्वागत और उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।
Comments