मुख्यमंत्री ने जनपद सुल्तानपुर में दो सगे भाइयों के अपहरण की घटना में  अपराधियों द्वारा एक बच्चे की हत्या किए जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया

लखनऊ: 21 दिसम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद सुल्तानपुर में दो सगे भाइयों के अपहरण की घटना में अपराधियों द्वारा एक बच्चे की हत्या किए जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने आज यहां किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्राॅमा सेण्टर पहुंचकर इस घटना में घायल बच्चे का हाल-चाल लिया और चिकित्सकों को उसका समुचित उपचार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। ज्ञातव्य है कि इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा चार अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 


मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत बालक प्रियांश के परिजनों को 05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने घायल बालक दिव्यांश के उपचार के लिए परिजनों को 02 लाख रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।


अपहरण की इस घटना को अंजाम देने में पीड़ित परिवार के घर में काम करने वाले की संलिप्तता के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी ने पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया है कि घरेलू कार्मिकों के पुलिस सत्यापन के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाए।


Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय