वर्तमान राज्य सरकार ने अब तक 8.81 लाख प्रधानमंत्री आवास निर्मित करवाए
लखनऊ: 20 दिसम्बर, 2018 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, ड्रिप इरिगेशन के माध्यम से ‘पर ड्राॅप मोर क्राॅप’ की भावना को राज्य सरकार द्वारा जमीनी धरातल पर उतारा गया है। राज्य सरकार द्वारा बाण सागर परियोजना को पूरा करने का कार्य किया गया है। इस वर्ष 15 जुलाई को प्रधानमंत्री जी द्वारा इसे राष्ट्र को समर्पित किया गया। डेढ़ लाख हेक्टेयर कृषि भूमि को इस परियोजना से सिंचाई की सुविधा प्राप्त हो रही है। वर्ष 2019 के अन्त तक प्रदेश के अन्दर 20 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि को सिंचन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। ड्रिप इरिगेशन के मामले में राज्य सरकार ने किसानों को सब्सिडी देना प्रारम्भ कर दिया है।
Comments