लोन का झाॅसा देकर रूपये हड़पने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार, 38,620 रूपये व कागजात बरामद

दिनांक 20-12-2018 को थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा सिकरी ग्राम के टैक्सी स्टैण्ड से तीन अभियुक्तों राधेश्याम शर्मा, दीपक गौड़ व अभय त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 38,620 रूपये, पैसा लो डिजिटल लिमिटेड के भरे हुए 63 फार्म, सादे फार्म 103, 32 डाक्यूमेण्ट्स व रसीद बुकलेट तथा एक आईकार्ड बरामद हुआ।
    गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि इनका एक फर्म है जिसका नाम पैसा लो डिजिटल लिमिटेड है, सात लोगों का गु्रप है जिसमें इन तीनों के अलावा चार अन्य साथी कार्य करते हैं। यह लोग मुख्य आफिस राजेडीहा बाजार में बना रखे हैं जहाॅ पर यह पैसा व फार्म जमा करते थे। यह आसान किस्तो पर लोन देने के नाम पर 1070 रूपये की रसीद रसीदबुक से काटकर जनता को देते हैं तथा लोन के नाम पर उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति व दो फोटो लेते थे। यह कार्य आसपास के जनपदों में भी जाकर आसान किस्तों पर लोन देने के नाम पर पैसा व डाक्यूमेन्ट्स लेते थे। यह फर्जी तरीके से कूट रचित रसीद/दस्तावेज तैयार करके बेईमानी की नीयत से लगभग 600 लोगों का पैसा हड़पने का काम किया है। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय