राज्यपाल नववर्ष पर 11.00 से 12.00 बजे तक गणमान्य नागरिकों से भेंट करेंगे
लखनऊः 31 दिसम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने नववर्ष के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएँ देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। राज्यपाल ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि बीत जाने वाला और आने वाला वर्ष हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इसलिये आवश्यक है कि ‘चरैवेति!चरैवेति!!’ के मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए सदैव आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। इसी में देश, प्रदेश और समाज के विकास का मर्म निहित है। नाईक नववर्ष के अवसर पर पूर्वान्ह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक राजभवन में गणमान्य नागरिकों तथा अधिकारियों से भेंट कर उन्हें बधाई देंगे।
Comments