प्रधानमंत्री ने वाराणसी में अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया

IMG_0047लखनऊ: 29 दिसम्बर, 2018 भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज जनपद वाराणसी में अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आई0आर0आर0आई0 एस0ए0आर0सी0) का उद्घाटन किया। धान के सम्बन्ध में यह अनुसंधान संस्थान उत्तर प्रदेश व सम्पूर्ण भारत सहित अन्य दक्षिण एशियाई एवं अफ्रीका में धान उगाने वाले देशों की राष्ट्रीय अनुसंधान क्षमता को मजबूत करेगा। साथ ही, फसल उत्पादन, बीज की गुणवत्ता और चावल के पोषण मूल्य में सुधार, किसानों की जानकारी और आय बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय भागीदारों के साथ भी काम करेगा।
प्रधानमंत्री जी ने आई0आर0आर0आई0 दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का निरीक्षण भी किया तथा संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की। उत्तर प्रदेश में आई0आर0आर0आई0 एस0ए0आर0सी0 उन्नत अनुसंधान, शिक्षण और सम्बन्धित अन्य सेवाएं प्रदान करेगा। यह भारत और आई0आर0आर0आई0 के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।
आई0आर0आर0आई0 के महानिदेशक डॉ0 मैथ्यू मोरेल ने बताया कि वैश्विक साझेदारों के समर्थन के माध्यम से इस केंद्र में प्राप्त ज्ञान और नवाचार तेजी से दक्षिण एशिया और पूरे अफ्रीका सहित भारत में किसानों की जरूरतों को पूरा करने का आधार बनेगा। आई0आर0आर0आई0 एस0ए0आर0सी0 सुविधाओं में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन राइस वैल्यू एडिशन (सी0ई0आर0वी0ए0), आधुनिक प्रयोगशालाओं की सुविधा भी है, जहाँ चावल के अनाज का मूल्यांकन गुणवत्ता और पोषण मूल्य के लिए किया जाता है। साथ ही, अनाज के स्वाद, बनावट और सुगंध के लिए संवेदी मूल्यांकन किया जाता है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद श्री महेन्द्रनाथ पाण्डे, केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा, आई0आर0आर0आई0 एस0ए0आर0सी0 के प्रतिनिधि सहित सभी सहयोगी संस्थाएं व शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय