पाॅच अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के 2,50,000 रूपये नगद, सोने व चांदी के जेवरात, सेन्ट्रो कार बरामद
दिनांक 30-12-2018 को सायं थाना बहजोई जनपद सम्भल पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पीएनसी प्लांट के पास 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर डकैती की घटना में लूट गये 2,50,000 रूपये तथा सोने व चांदी के जेवरात (कीमती 06 लाख रू0) दो तमंचे 315 बोर 06 जीवित कारतूस, 2 तमंचे 32 बोर 4 जीवित कारतूस, एक सेन्ट्रो कार बरामद हुई। बरामद जेवरात की कीमत लगभग 06 लाख रूपये है।
Comments