25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी अमरेष यादव गिरफ्तार
दिनांकः 28.12.2018 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0, को जनपद देवरिया के भाजपा नेता के भतीजे अमित मिश्रा चर्चित हत्याकाण्ड का 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित मुख्य शूटर अमरेष यादव को जनपद देवरिया से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।विगत कुछ महिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि पूर्वांचल में नये नये सूटर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।इनकी अपराधिक गतिविधियों को रोकने एवं इनको गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध मेंअभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु अभिषेक सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 द्वारा पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार सिंह को निर्देषित किया गया था, जिस पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गोरखपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी तथा मुखबिर तैनात किये गये थे।
अभिसूचना संकलन के क्रम मेंज्ञात हुआ किअमरेष यादव उपरोक्तजो कि भाजपा नेता के भतीजे अमित मिश्रा हत्याकाण्ड का मुख्य शूटर है एवं मु0अ0सं0-222/2018 धारा-302 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया में वांछित है एवं इसी मुकदमें में उस पर पुलिस अधीक्षक, देवरिया द्वारा 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है। आज दिनांक-28-12-2018 को ट्रेन से रेलवे स्टेषन परआयेगा औरअजय मिश्रा से मिलने जायेगा।उक्त सूचना से उच्चाधिकारीगणों कोअवगत कराकर निरीक्षक सत्य प्रकाष सिंह मय टीम व मुखबिर के साथ रेलवे स्टेषन देवरिया के पास माल गोदाम गेट के निकट मालवीय नगरओवरब्रिज के नीचे पहॅुचे।वहाॅ पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देवरिया मिले उनको साथ लेकर मकसद बताक रवाहनों को कान्स0 ड्रा0 की देख-रेख में छोड़कर मय मुखबिर खास के मुखबिर के बताये स्थान की तरफ छिपते छिपाते एक दूसरे सेनजरी लगाव बनाते हुए बढ़े की मुखबिर खास ने इषारे से बताया कि वो ही रेलवेस्टेषन की तरफ सेआ रहा व्यक्ति हीअमरेष हैंऔरमुखबिर चला गया। पुलिस टीम के सभी सदस्यों को इषारेसेअवगत कराकर उक्त व्यक्ति को एक बार गीदबिषदेकर समय 4.40 बजे लगभग वहीं ओवर ब्रिज के नीचे ही आवष्यक बल प्रयोगकर पकड़ लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ परअमरेष यादव उपरोक्त नेबताया कि दिनांक-16-03-2018 को मैंअपने गाॅव के प्रधान रत्नेष मिश्रा उर्फ बनारसी मिश्रा के स्कार्पियों गाड़ी से देवरियाआया। इसके बाद मैअजय मिश्रा के दुकान परपहॅुचा, तत्पष्चात मैं, अजय मिश्रा पुत्र राम निवास मिश्रा थाना कोतवाली जनपद देवरिया व अजय का भाई छाया मिश्रा के साथ पल्सर मोटर साइकिल नम्बर यू0पी0-52 ए0एल0-0224 से हरैया पहुॅचा।हरैया मोटरसाईकिल से आते समय अजय मिश्राबार-बारअमितमिश्रा (मृतक) सेफोनपरबातकरतेहुए आरहाथा।अमितमिश्रास्वीफ्टडिजायरगाड़ीसेथा।अजय मिश्रा अमित मिश्रा को पी0एन0बी0 बैंक झांसा देकरबुला रहा था।हरैया के पासअमित मिश्रा की स्विफ्ट गाड़ी हम लोग के मोटर साईकिल के पहले रूकी। इषारे से अमित मिश्रा ने अजय मिश्रा को बातचीत करने के लिए बुलाया, इतने में अजय मिश्रा के ललकारने पर मैनेऔर छाया ने पिस्टल से अमित मिश्रा को गोली मारदी और उसके बाद मैं वहाॅ से पुर बदिषा की तरफ पैदल भाग गया।अजय मिश्राऔरछाया मिश्रा पल्सर मोटर साईकिल से भाग गये।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
अभिसूचना संकलन के क्रम मेंज्ञात हुआ किअमरेष यादव उपरोक्तजो कि भाजपा नेता के भतीजे अमित मिश्रा हत्याकाण्ड का मुख्य शूटर है एवं मु0अ0सं0-222/2018 धारा-302 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया में वांछित है एवं इसी मुकदमें में उस पर पुलिस अधीक्षक, देवरिया द्वारा 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है। आज दिनांक-28-12-2018 को ट्रेन से रेलवे स्टेषन परआयेगा औरअजय मिश्रा से मिलने जायेगा।उक्त सूचना से उच्चाधिकारीगणों कोअवगत कराकर निरीक्षक सत्य प्रकाष सिंह मय टीम व मुखबिर के साथ रेलवे स्टेषन देवरिया के पास माल गोदाम गेट के निकट मालवीय नगरओवरब्रिज के नीचे पहॅुचे।वहाॅ पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देवरिया मिले उनको साथ लेकर मकसद बताक रवाहनों को कान्स0 ड्रा0 की देख-रेख में छोड़कर मय मुखबिर खास के मुखबिर के बताये स्थान की तरफ छिपते छिपाते एक दूसरे सेनजरी लगाव बनाते हुए बढ़े की मुखबिर खास ने इषारे से बताया कि वो ही रेलवेस्टेषन की तरफ सेआ रहा व्यक्ति हीअमरेष हैंऔरमुखबिर चला गया। पुलिस टीम के सभी सदस्यों को इषारेसेअवगत कराकर उक्त व्यक्ति को एक बार गीदबिषदेकर समय 4.40 बजे लगभग वहीं ओवर ब्रिज के नीचे ही आवष्यक बल प्रयोगकर पकड़ लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ परअमरेष यादव उपरोक्त नेबताया कि दिनांक-16-03-2018 को मैंअपने गाॅव के प्रधान रत्नेष मिश्रा उर्फ बनारसी मिश्रा के स्कार्पियों गाड़ी से देवरियाआया। इसके बाद मैअजय मिश्रा के दुकान परपहॅुचा, तत्पष्चात मैं, अजय मिश्रा पुत्र राम निवास मिश्रा थाना कोतवाली जनपद देवरिया व अजय का भाई छाया मिश्रा के साथ पल्सर मोटर साइकिल नम्बर यू0पी0-52 ए0एल0-0224 से हरैया पहुॅचा।हरैया मोटरसाईकिल से आते समय अजय मिश्राबार-बारअमितमिश्रा (मृतक) सेफोनपरबातकरतेहुए आरहाथा।अमितमिश्रास्वीफ्टडिजायरगाड़ीसेथा।अजय मिश्रा अमित मिश्रा को पी0एन0बी0 बैंक झांसा देकरबुला रहा था।हरैया के पासअमित मिश्रा की स्विफ्ट गाड़ी हम लोग के मोटर साईकिल के पहले रूकी। इषारे से अमित मिश्रा ने अजय मिश्रा को बातचीत करने के लिए बुलाया, इतने में अजय मिश्रा के ललकारने पर मैनेऔर छाया ने पिस्टल से अमित मिश्रा को गोली मारदी और उसके बाद मैं वहाॅ से पुर बदिषा की तरफ पैदल भाग गया।अजय मिश्राऔरछाया मिश्रा पल्सर मोटर साईकिल से भाग गये।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
Comments